नीलकंठ रेगमी ,वंशमणि शर्मा और कमल किशोर मिश्रा ने मिलकर अपनी रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस बैनर में हिंदी फिल्म झुनझुना शुरू की है।

इस फिल्म का मुहूर्त गीत की रिकॉर्डिंग के साथ शुरू हुआ। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं मनोज शर्मा। कृष्णा अभिषेक जो आजकल कॉमेडी के दो शो काफी व्यस्त चल रहे हैं ,इस फिल्म के हीरो हैं। अमन त्रिखा और सुप्रिया जोशी ने फिल्म का पहला गाना गाया, जिसे लिखा और संगीत दिया है प्रवीन भरद्वाज ने। फिल्म की शूटिंग मार्च के दूसरे हफ़्ते शुरू होगा।
आज है पावर कपल आमिर और संजीदा की शादी की सालगिरह
टीवी की दुनिया में हो रही हलचल, नए लॉन्च और टी आर पी के खेल को जानने के लिए पढ़ते रहिए टीवी गॉसिप।
