आज का दिन है बहुत खास क्योंकि आज है आपके फेवरेट कपल आमिर और संजीदा की शादी की सालगिरह। आज आमिर और संजीदा की शादी को 4 साल पूरे हो गए है। आमिर और संजीदा पावर कपल के सबसे हॉट कपल रहे है और उसमें उनकी केमिस्ट्री देखने लायक रही है। आमिर ने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए प्लान तो काफी कुछ किया होगा, देखते है ये जोड़ी आगे क्या नया धमाल करती है। गृहलक्ष्मी की ओर से उन्हें शादी की सालगिरह की ढेरो बधाईयां।

सोनी टीवी पर फिर से शुरू होने वाला है बूगी -वूगी। बूगी-वूगी डांस कॉम्पिटिशन का पहला रियलिटी टीवी शो था जो लोगो में खासा पसंद किया गया। बूगी-वूगी का लास्ट सीज़न किड्स चैंपियनशिप का था जिसे सरगुन मेहता ने होस्ट किया था। देखते है इस जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रवि बहल की तिकड़ी क्या रंग लती है।
सुपरफास्ट खबरे-

1 -सुमित भारद्वाज जल्दी ही छोड़ने वाले है शो सिलसिला प्यार का, लगता है सुमित को प्यार का सिलसिला ज्यादा रास नहीं आया है।

2 -अक्षय डोगरा और साक्षी डोगरा के घर आया है एक नन्हा मेहमान। दोनों ऐक्टर्स एक छोटे से बेबी बॉय के आने से हैं बेहद खुश। आप दोनों को ढ़ेर सारी बधाईयां।
