आज की हमारी गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे बनी हैं ‘प्रीति गुप्ता’। आपको गृहलक्ष्मी टीम की तरफ से बधाई।

 

प्रीति गुप्ता ने  भेजे हैं हमें ये टिप्स, आप भी आजमाएं- 

 

 किचन टिप्स

  • कटे हुए सेव में नींबू की कुछ बूंदें डालने से सेव के ऊपर का भाग काला नहीं होगा।
  • नूडल्स उबालने के बाद अगर उसमें ठंडा पानी डाल दिया जाए तो वह आपस में चिपकेंगे नही।
  • कटे हुए सेव में नींबू की कुछ बूंदें डालने से सेव के ऊपर का भाग काला नहीं होगा।
  • चीनी के डिब्बे में 6-7 लौंग डाल देने से चीनी में चीटियाँ नहीं लगती है।

 

आपका वाउचर कूपन कोड आपके मेल आई डी पर या मोबाइल पर भेजा जायेगा वाउचर कोड इस्तेमाल करने के लिए लॉग इन करें –

 
 
 
 

नियम व शर्ते –

 

1 -सभी कूपन सिर्फ 31 मार्च तक ही मान्य होंगे ,उसके बाद रीडीम नहीं किये जा सकेंगे। 
2 -कूपन  कैश में नहीं बदले जा सकेंगे ना हीं दुबारा बेचे जा सकेंगे। 
3 -कूपन कोड वाउचर खो जाने ,चोरी होने या डिलीट होने की जिम्मेदारी कम्पनी की नहीं होगी। 
4 – लिबर्टी की साइट पर इस कूपन से खरीदे जाने वाला सामान एक्सचेंज और वापस नहीं होगा। 
5 -किसी अन्य प्रमोशन कोड के साथ,डिस्काउंट वाले फुटवियर्स पर और सेल वाले  फुटवियर कलेक्शन पर यह वाउचर मान्य नहीं होगा। 
6 -एक कूपन एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
7 -वाउचर कूपन कोड केवल लिबर्टी की साइट पर लॉगिन करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
8 -इस कूपन पर कैश ऑन डिलेवरी का विकल्प नहीं होगा।