लोकल और रिजनल न्यूज चैनल में एंकर के पद पर कार्य कर रही रश्मि कुलश्रेष्ठ कम उम्र में भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझती हैं। उनकी आमदनी भले ही फिलहाल कम है, लेकिन ये इतनी कम भी नहीं कि किसी का भला करने के उनके हौसले को तोड़ सके। वो कहती हैं, सैलरी कम होने की वजह से अभी दो बच्चों का पढाई का खर्चा उठाती हूं। वाकई समाज के लिए एक उदाहरण हैं रश्मि। 
 
पसंद- जरूरतमंदों की मदद करना,रिश्तों मे तालमेल, ट्रैवल, राइटिंग, साथ घटी घटनाओ पर शायरी लिखना, 
जिंदगी का मंत्र – अगर कोई आलोचना करता है तो उसे करने दें क्योंकि आलोचना जुनून पैदा करती है और जुनून मेहनत, अतः सफलता मेहनत के आगे घुटने टेक देती है।
काम से ज्यादा रिश्तों को तवज्जो दें। रिश्तें एक मोती की माला की तरह जिसमे से एक भी बिखर गया तो माला छोटी हो जाएगी और एक एक मोती गिर  वो माला गले की घुटन बन जाएगी।।
एक शब्द में आप- किस्मत पर नहीं कर्म पर विश्वास करती हूं।
आइडियल मां।
आपका सपना-  बच्चों या बुजुर्गों के लिए आश्रम।
 
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 
ये भी पढ़े-