इस बार दिवाली के इस खास मौके पर क्या पहने, कैसा मेकअप करें, कैसी ज्वेलरी पहने और सैंडिल कैसी हो…? अगर आप भी इन सब के बारे में सोच रही हैं तो परेशान होने की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे ‘हट के’ फैशन के बारे में बताएंगे जो इस दिवाली आपको बनाएगी ‘परफेक्ट फैशन डीवा’। तो चलिए इस दिवाली ट्राई करते हैं कुछ स्पेशल ‘शरारा ड्रेस’….
फुल स्लीव फ्लोर व्हाइट रंग का शरारा

अगर आप पतली हैं तो इस बार ट्राई कीजिए ‘फुल स्लीव फ्लोर व्हाइट रंग का शरारा’। जो कि आपके लुक को और भी परफेक्ट बना देगा। इसके साथ आप फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं और बड़े झुमके और मिनिमल मेकअप कर सकती हैं।
पेस्टल रंग का शरारा

अगर आप कम मेकअप के साथ सिंपल रहने की शौकीन हैं तो ‘पेस्टल रंग का शरारा’ ड्रेस खरीदें जिसमें आप एलिगेंट लगेंगी। वैसे ये रंग आजकल बहुत ज़्यादा ट्रेंड में भी है और इसके साथ आप किसी भी डार्क कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
‘वेलवेट का शरारा’

अगर आपको हैवी ऑउटफिट पसंद है तो किसी भी रंग का ‘वेलवेट का शरारा’ पहनें। वेलवेट का कपड़ा थोड़ा मोटा होता है तो इस ड्रेस को आप सर्दियों में किसी की भी शादी या अन्य फंक्शन में पहन सकती हैं। एक बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि इस हैवी ऑउटफिट के साथ ज्वेलरी और मेकअप लाइट रखें।
ये भी पढ़़ेः
