अगर आप घर के वही पुराने ओल्ड लुक से बोर हो चुकी हैं तो इस दिवाली अपने घर को दीजिए एक ‘ट्रडिशनल न्यू लुक’। घर का इंटीरियर बदलने के साथ घर को किस तरह से रोशन करना है ये बिलकुल भी न भूलें। इस बार घर को किस तरह से सजाएं और कैसी लाइट लगाएं इन चीज़ों के बारे में बात करेंगे। तो चलिए जानें, इस दिवाली कैसे करें घर को रोशन।

टी लाइट्स का करें इस्तेमाल

रंगीन कांच के कंटेनर में ‘टी लाइट्स’ रखकर उसे ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम की सीलिंग से लटका दें। इससे किसी के इनसे टकराने का खतरा भी नहीं रहेगा और ये घर को बेहद सुंदर लुक भी देंगे।

पेपर लालटेन है बेहद खास

दिवाली में कई तरह के सामान बाज़ार में मिलते हैं इन्ही में से एक है ‘पेपर लालटेन’। पेपर लालटेन से आप अपने घर को सजाएं। ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और घर की सुंदरता में चार चाँद लगा देता हैं।

फ्लोटिंग मोमबत्ती हैं बेहतरीन ऑप्शन

आपके पास एक और बेहतरीन ऑप्शन है आप चाहें तो इस दिवाली ‘फ्लोटिंग मोमबत्ती’ का भी सहारा ले सकती हैं ये बाजार में बहुत ही आसानी से मिलते हैं और सस्ते होने के साथ देखने में भी बहुत खूबसूरत लगते हैं।