अरबियाता पास्ता साॅस
खाने के शौकीनों के लिए डाॅ. ओटकर फन फूड्स अराबियाता पास्ता साॅस के नाम से नया साॅस लेकर आया है। इस साॅस को सिर्फ पास्ता ही नहीं बल्कि नूडल्स, सेंवई, वेज फैंकी रोल, ग्रिल सैंडविच आदि में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्वादिष्ट साॅस में उर्जा 155 कैलोरी, प्रोटीन 2.1 जी, कार्बोहाईड्रेट 4.6 जी, शुगर 10.2 जी, वसा 9.9 जी है और इसकी कीमत 90 रूपये है।