सर्व- 4   तैयारी में समय-22 मिनट   बनने का समय – मिनट

सामग्रीः

  • चावल का आटा 5 बड़े चम्मच,
  • मैदा 1( बड़ा चम्मच,
  • नमक स्वादानुसार,
  • भुने सफेद तिल
  • 5 छोटे चम्मच,
  • मक्खन 2 बड़े
  • चम्मच, दूध् = कप। 
  • छिड़कने के लिएः मैदा।

विधि

चावल का आटा, मैदा, नमक, तिल, मक्खन व दूध् एक डोंगे में मिलाकर आटा गूंध लें।

अब आटे को कोडबले आकार में लपेटें व किनारे दूध् से बंद कर दें।

फिर इन्हें 4-5 मिनट तक तलें। आपके कोडबले तैयार हैं।