फीमेल की वार्डरॉब में टी-शर्ट्स का एक अच्छा-खासा कलेक्शन देखने को मिलता है। बदलते ट्रेंड के साथ ही गर्ल्स में टी-शर्ट्स को पहनने के अंदाज भी काफी बदल रहे हैं। एक सामान्य सी टी-शर्ट को कई अलग- अलग अंदाज से कैरी करके आप सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं।
नॉट करेगी कमाल
फैशनेबल लुक के लिए सिंपल सी टी-शर्ट में आप नॉट लगा सकती हैं। ये नॉट आप कमर के बीच में, दाएं साइड या बाएं साइड लगा सकती हैं। इसको आप प्लाजो, जीन्स, शॉर्ट्स या ट्रॉउज़र के साथ पहन सकती हैं।
क्रॉप टी-शर्ट्स हैं फैशन में इन
इन दिनों क्रॉप टी-शर्ट्स का दौर चल रहा है, लेकिन इन्हें पहनने से पहले अपनी बॉडी टाइप को अवश्य ध्यान में रखें। ये स्लिम गर्ल्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। स्नीकर्स और जीन्स के साथ इसको कैरी करने से आपको काफी स्मार्ट लुक मिलेगा।
डिफरेंट लुक के लिए ये करे ट्राई
अगर आप अपने लुक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो टी-शर्ट्स को आप इन करके भी पहन सकती हैं। इसके साथ ही डेनिम शॉर्ट्स पर भी टी-शर्ट पहनकर एक चौड़ी बेल्ट लगा सकती हैं, जिससे आपको एक डिफरेंट लुक मिलेगा।
टी-शर्ट्स से पाएं कूल लुक
ढीली ढाली टी-शर्ट्स का ट्रेंड अब फिर से वापस आ गया है, जो ज्यादातर 90 के दशक में देखने को मिलता था। आप चाहें तो अपनी ओवर साइज्ड टी-शर्ट को फिटेड जीन्स, जैगिंग या स्टोकिंग्स के साथ मैच कर पहन सकती हैं। इससे आपका लुक काफी कूल लगेगा और गर्मियों के लिहाज से ये काफी कंफर्टेबल भी रहेगी।
हिट हैं स्लोगन का फंडा
यूं तो स्लोगन वाली टी-शर्ट का ट्रेंड काफी समय से चला आ रहा है, लेकिन इस सीजन में ये टी-शर्ट्स एक नए अंदाज में नजर आ रही हैं। पहले टी-शर्ट के कोट्स काफी लंबे होते थे, वहीं अब एक या दो शब्द ही ज्यादातर देखने को मिल रहे हैं। सेलिब्रिटीज भी कई मौकों पर इन्हें पहने नजर आती हैं।
ड्रेस के साथ मैच करें टी-शर्ट्स
नूडल या पतले स्ट्रैप वाली ड्रेस के साथ टी-शर्ट्स की जुगलबंदी खूब जमती है। प्लेन टी-शर्ट के ऊपर अपने मनपसंद की कोई भी ड्रेस पहनकर आप काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके साथ आप फुटवियर में स्नीकर या वैली ट्राई कर सकती हैं।