यूँ तो शाहिद कपूर की वाइफ मीरा मीरा राजपूत की ड्रेसेस को देखकर लोगों ने अटकलें लगाना  शुरू कर दिया था की वो  प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अब शाहिद ने भी ऑफिशियली ये बात अपने फैंस के साथ शेयर कर ली है की उनके घर जल्दी ही नन्हा मेहमान आने वाला है। 

अपने घर आये इस खुश खबरी को शेयर करने के लिए शहीद ने अपनी बेटी मिश्रा की मदद ली और इंस्टाग्राम पर मिशा की ये तसवीर शेयर की जिसमें लिखा है ‘बिग सिस्टर’। 
 
 

❤️

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

 
बता दे की शाहिद और मीरा ने अपने इंटरव्यूज में कई बार ये हिंट दिया था की वो दूसरा बेबी प्लान कर रहे हैं। मीरा से एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया था की वो करियर कब तक शुरू करेंगी तो उन्होंने साफ़ कहा था की पहले मैं दूसरा बेबी प्लान करुँगी उसके बाद ही मैं ये तै करुँगी की मैं कब अपना करियर शुरू करुँगी। 
 
शाहिद ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था की  मीरा दूसरा बेबी जल्द करना चाहती हैं।  वैसे फिलहाल मीरा की उम्र मात्रा 22  साल है और शहीद से ये पूछना पर की मीरा इतनई जल्दी दूसरा बेबी क्यों चाहती हैं, शाहिद का कहना था की मीरा को संभाल लेने के बाद आराम से अपना करियर शुरू करना चाहती है।