एमबीए की डिग्री खत्म करने के बाद गाजियाबाद में रहने वाली रोली ने होटल इंडस्ट्री में 6 सालों तक जॉब की। फिर जब बच्चों की जिम्मेदारी बढ़ी तो उन्होंने करियर ब्रेक लिया और इस समय का इस्तेमाल अपनी सेल्फ ग्रूमिंग में की। ब्रेक में भी वो सिर्फ घर की जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं रहीं, उन्होंने खुद को फिज़िकली और सोशली अपडेटेड रखा। 
आज रोली 2 बच्चों की एक मॉम होने के साथ-साथ पैरामाउंट फ्लोरविले लेडीज़ ग्रुप की प्रेसिडेंट भी हैं और इस क्लब की लेडीज़ के लिए कई तरह-तरह के ईवेंट करने की जिम्मेदारी भी संभालती हैं। रोली चाहती हैं कि हर औरत अपने आप को स्पेशल महसूस करे और यही बात वो अपने अकादमी में भी महिलाओं को सिखाती  हैं। 
 
हमेशा से चाहती थी फैशन इंडस्ट्री से जुड़ना
रोली को अपने कॉलेज के दिनों से ही फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री अट्रैक्ट करती थी। लेकिन एक प्रोफेशनल के तौर पर वो इस इंडस्ट्री से 2016 में तब जुड़ी जब उन्होंने मिसेज इंडिया ग्लैमरस क्वीन ऑफ सबस्टांस 2016 में भाग लिया। इस पेजेन्ट में उन्होंनें दो टाइटल्स जीते थे और इसी पेजेन्ट से उन्हें ये कॉन्फिडेंस मिला की वो इस क्षेत्र में आगे बढ़े। 

 

 
रोली की नज़र में खुशी– खुशी इंसान के अंदर होती है, उसे बस ये समझना है कि उसे अपने लिए क्या चाहिए। 
रोली की नज़र में सफलता– सफलता वही है जिसे पाकर आप संतुष्ट महसूस कर सके। अगर आप खुश और संतुष्ट हैं तो समझिए कि आप सफल हैं। 
 
ये हैं इनकी उपलब्धि-
  • बुकबाज़ी, क्रूशे की हैं ब्रांड एम्बैसडर।
  • रिइंवेन्ट इंवेन्ट ग्रूमिंग अकैडमी की हैं संस्थापक।
  • बन चुकी हैं मिसेज इंडिया ग्लैमरस क्वीन ऑफ सबस्टांस 2016 की रनरअप।
  • समाज सेवा में भी हैं एक्टिव

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।

या

आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 
ये भी पढ़े-
 
 
 
 
 
आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।