Hindi Funny Story: कॉलेज में नया-नया एडमिशन लिया था और खुद को कूल दिखाने का बड़ा जोश था। एक दिन क्लास के बाद मैं दोस्तों के साथ कैंटीन में गई। वहां मेरा क्रश भी अपने दोस्तों के साथ बैठा था। दोस्तों ने कहा, ‘जाओ, जाकर इम्प्रेसिव अंदाज में कॉफी ऑर्डर करो!
मैं पूरे स्टाइल में काउंटर पर पहुंची, बाल झटककर बोली, ‘भैया, एक कोल्ड कॉफी…स्ट्रॉन्ग और हॉट!’
अचानक पीछे से एक आवाज आई, ‘अगर हॉट चाहिए तो कोल्ड क्यों बोल रही हो?’ मैंने मुड़कर देखा, पूरा ग्रुप ठहाके मारकर हंस रहा था और सबसे आगे मेरा क्रश! मैं शर्म से लाल हो गई और दोस्तों ने तुरंत नया नाम रख दिया, ‘मिस हॉट एंड कोल्ड!’
