जी हां, देश के प्रथम सेवक के रूप में 1.36 अरब जनता का नेतृ्त्व और देश की कमान सम्भालने वाले पीएम मोदी आज यानी कि 17 सितम्बर, 2019 को पूरे 69 साल के हो गए हैं। वर्ष 1950 में जन्मे पीएम मोदी इस उम्र में भी बेहद ऊर्जावान है, उनकी कार्यशैली और जीवनशैली दोनों ही लोगों के लिए प्रेरणा है। यही वजह है कि भारत के इतिहास के सबसे जनप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी जाने जाते हैं।

बात करें पीएम मोदी की जीवनशैली की तो दिन में 18 घंटे तक काम करने वाले मोदी, बामुश्किल 3 से 4 घंटे की नींद लेते हैं। हालांकि इसके बावजूद उनके चेहरे पर कभी थकान नहीं दिखती और वो हमेशा तरोताजा दिखते हैं। यही नहीं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी के नाम सबसे अधिक रैलियों और विदेश यात्राओं का भी रिकॉर्ड है। दरअसल, पीएम मोदी ने आयुर्वेद और योग को अपने जीवन में समाहित कर खुद को इस उम्र में भी एक्टिव और फिट बनाए रखा। समय-समय पर पीएम मोदी देश को युवाओं से स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रति जागरूक और सचेत होने का आह्वाहन करते रहे हैं। 
स्पष्ट है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की राजनीति का कमान सम्भालने वाले पीएम मोदी ना सिर्फ राजनीतिक स्तर पर बल्कि सामाजिक और व्यवहारिक स्तर भी आम जनता के लिए एक बेहतरीन नेतृत्व की मिसाल पेश कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी इसी तरह से अपने ओजस्वी व्यक्तित्व के जरिए हम सभी का मार्गदशन करते रहेंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर हम उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए गृहलक्ष्मी की टीम की तरफ से उन्हे जन्मदिन का हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।