मुझे अक्सर गाना गाने की आदत है, सुबह स्कूल बस में जो गाना लगा होता है वह गाना तो मेरी जुबान पर पूरा दिन रहता है, कई बार है मैं आदतानुसार सीढ़ी पर क्या खूब दिखती हूं। का गाना गाते हुए जा रही थी। अपनी मस्ती के आलम में मुझे यह ध्यान नहीं रहा कि मेरे पीछे भी कोई आ रहा है। मेरा गाना सुन पीछे आता लड़का बोला, मैंने कब मना किया, उसकी बात सुन मैं शर्म से लाल हो अपने घर में जा दुबक गई।

ये भी पढ़े-

पहने या ना पहने

मैंने सारे कपड़े उतार लिए