हर रोज एक्सरसाइज करने से बालों के विकास पर क्या प्रभाव पड़ता है?: Exercise for Hair Growth
Exercise for Hair Growth

Healthy Weight Loss: आज के समय में कई लोग अपने बढ़ते वजन से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं, लेकिन गलत डाइट या फिर गलत एक्सरसाइज भी आपका वजन बढ़ा सकती है। कई लोग वजन कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। जिससे कि शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि जब वेट लॉस होता है तो शरीर में कुछ हेल्दी लक्षण भी दिखाई देते हैं। वेटलॉस के दौरान ये लक्षण शरीर के लिए हेल्दी होते हैं और आप इन्हें देखकर पहचान पाएंगे कि आपका वेटलॉस हो रहा है।

बदलेगा बालों का टेक्सचर 

Healthy Weight Loss Tips
Hair texture will change

वेटलॉस के दौरान बालों के टेक्सचर में भी बदलाव देखने को मिलता है बाल सिल्की, मजबूत और स्मूद होते हैं साथ ही रूखापन भी कम होता है। बाल कम टूटते हैं और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है। वेटलॉस के दौरान अगर आप अच्छी डाइट फॉलो कर रहे हैं जैसे विटामिन सी, फ्रूट्स, भरपूर प्रोटीन की मात्रा, विटामिन ई तो आपको ओर भी अच्छा रिजल्ट बालों में दिखाई देता है। 

बेजान त्वचा में आएगी नई जान

Healthy Weight Loss Symptoms
Healthy weight loss also improves the face and reduces the dryness of the skin

हेल्दी वेट लॉस से चेहरे में भी निखार आता है और त्वचा का रूखापन भी कम होता है। त्वचा में कील मुंहासे और डार्क सर्कल की समस्या दूर होती हैं। वेटलॉस के दौरान ज्यादा मात्रा में पानी पीने से स्किन में हाइड्रेशन लेवल बना रहता है और चेहरे पर निखार आता है। इसलिए कोशिश करें कि वेटलॉस के दौरान अच्छी डाइट फॉलो जरूर करें। 

चेहरे पर दिखेगा निखार

Symptoms of Healthy Weight Loss
Glow will appear on the face

वेटलॉस के दौरान आगर आप हरी पत्तेदार सब्जियां, फ्रूट्स, ज्यूस, प्रोटीन, पौष्टिक आहार और खूब सारा पानी पीने से वेट लॉस करते हैं तो इसका असर चेहरे पर भी दिखाई देता है। चेहरे का रंग पहले से कहीं ज्यादा साफ दिखने लगेगा और कील मुहांसों पिंपल्स नहीं होंगे। इसलिए वेटलॉस कर रहे हैं तो अपनी डाइट में पौष्टिक आहार साबुत अनाज को शामिल जरूर करें। 

नेल्स में दिखेगा बदलाव

Healthy Weight Loss
Changes will be seen in the nails

हेल्थी तरह से वेट लॉस करने पर नाखूनों में भी कहीं बदलाव नजर आने लगेंगे। अगर नाखूनों के ऊपर व्हाइट स्पॉट कम दिख रहे है तो इसका यही मतलब है कि आप कैल्शियम और आयरन की मात्रा का पर्याप्त रूप से सेवन कर रहे हैं। अगर आपके नाखून जल्दी नहीं टूट रहे हैं और कमजोर दिखाई नहीं दे रहे हैं तो भी मतलब साफ है कि आपका हेल्दी वेटलॉस हो रहा है।

बॉडी शेप से चलेगा पता 

Healthy Weight Loss
During healthy weight loss, body shape is also easily known.

हेल्दी वेट लॉस के दौरान बॉडी शेप से भी आसानी से पता चल जाता है क्योंकि धीरे-धीरे बॉडी शेप कुछ इंच कम हो जाता है। जिससे भी आप आसानी से पता लगा पाएंगे कि आपका हेल्दी वेट लॉस हो रहा है। हेल्दी वेटलॉस में फिजिकल रूप से फैट कम होता है और मसल बढ़ने लगते हैं। बॉडी शेप में अंतर देखने को मिल जाता है और इससे आप जान सकते हैं कि आपका हेल्दी वेट लॉस हो रहा है।