पैरों के आसपास दिखने वाले ये संकेत से समझ जाएं बढ़ चुका है यूरिक एसिड
Uric Acid Symptoms on Feet : शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर कई तरह के लक्षण दिखते हैं। आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में-
Uric Acid Symptoms on Feet: आज के समय में यूरिक एसिड की परेशानी होना काफी ज्यादा कॉमन हो चुकी है। यूरिक एसिड ब्लड में मौजूद एक अपशिष्ट पदार्थ है, जिसका स्तर काफी हाई होने पर किडनी पर असर पड़ता है। इसकी वजह से जोड़ों में दर्द, सूजन और किडनी की पथरी होने की संभावना होती है। शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने की वजह से शरीर में कई तरह के संकेत नजर आते हैं। यूरिक एसिड बढ़ने की स्थिति में पैरों के आसपास काफी ज्यादा परेशानी होती है। अगर आप पैरों के आसपास दिखने वाले संकेतों पर ध्यान देते हैं, तो काफी हद तक यूरिक एसिड का पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं पैरों पर यूरिक एसिड के लक्षण क्या हैं?
Also read: वीकेंड में बच्चों को कुछ अलग नाश्ता देना चाहती हैं तो बनाएं वेजिटेबल पॉट पाई
पैर के अंगूठे में चुभन और दर्द होना

यूरिक एसिड का स्तर हाई होने की स्थिति में मरीजों को पैरों के आसपास काफी ज्यादा दर्द और चुभन जैसा महसूस होता है। अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो तुरंत एक्सपर्ट की मदद लें। इस दौरान होने वाले दर्द को बर्दाश्त करना काफी मुश्किल हो जाता है।
पैरों के अंगूठों में सूजन
शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने की वजह से पैरों के अंगूठों में सूजन होने लगता है। यह सूजन कम या ज्यादा हो सकता है। अगर आपके पैरों में सूजन की परेशानी है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
एड़ियों और टखनों में दर्द होना
शरीर में यूरिक एसिड का स्तर हाई होने पर टखनों और एड़ियों में काफी दर्द हो सकता है। अगर आपको दर्द महसूस हो रहा है, तो एक बार अपने एक्सपर्ट की मदद लें और अपना ब्लड टेस्ट कराएं। ताकि यूरिक एसिड के बारे में अच्छे से पता चल सके।
तलवों में दर्द

ब्लड में यूरिक एसिड बढ़ने पर कई लोगों को तलवों में काफी दर्द होने लगता है। इस स्थिति में मरीजों को चलने तक में काफी ज्यादा परेशानी होने लगती है। यदि आपको ऐसे संकेत नजर आ रहे हैं, तो एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट की मदद लें ताकि आपकी स्थिति में सुधार किया जा सके।
यूरिक एसिड कैसे करें कंट्रोल
ब्लड में यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए आप कई तरह के नुस्खों को आजमा सकते हैं, जैसे-
- नींबू पानी का सेवन करें।
- अजवाइन का पानी पिएं।
- बथुआ जैसी हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
- गुनगुना पानी सुबह-शाम पिएं, इत्यादि।
