Eye Hospital in India: बात जब आंखों की आती है तो ये हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण और नाजुक अंग है। अगर हमें आंखों से सम्बंधित समस्या होती है तो, हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी इसका गहरा असर पड़ता है। आंख ही हमारे शरीर में मात्र एक ऐसा हिस्सा है जो हमें बाहर की दुनिया और हमारे दिमाग के बीच संचार करने का माध्यम है। आमतौर पर आँखों से जुड़ी ऐसी कई परेशानियां हैं, जिनसे हम सब ही लगभग जूझते हैं। इनसब के अलावा अगर हमारी आंखों में किसी वजह से चोट लग जाती है तो, तुरंत किसी विशेषज्ञ से सलाह जरुर लेनी चाहिए। क्योंकि इसका सही इलाज कोई विशेषज्ञ ही कर सकता है। अगर आपकी आंखों में भी कोई समस्या आ रही है और वो आपको आम नहीं लग रही तो, इतना ये जान लीजिये कि ये समस्या आम नहीं है। आज इस लेख के जरिये हम आपको भारत के टॉप 10 ऐसे आई स्पेशलिस्ट अस्पतालों के नाम बताएंगे, जहां आप अपना इलाज करवा सकते हैं।
1. आरपीसी ए.आई.आई.एम.एस-
ये अस्पताल नई दिल्ली में स्थित है। आंखों के बेतरीन इलाज के लिए और कुशल नेत्र विशेषज्ञ के नेतृत्व में अपना उपचार करवा सकते हैं।
• पता- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंस, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, अंसारी नगर, नई दिल्ली -110029
• फोन: 011 – 6589695, 011- 26593101
2. आई 7 हॉस्पिटल–

ये अस्पताल दिल्ली-एनसीआर के सबसे अच्छे सुपर स्पेशियलिटी आई केयर अस्पतालों में से एक है।
• पता- 34, लाजपत नगर IV, रिंग रोड, नई दिल्ली- 110024
• फोन- 011 4040 4070
3. एल वी प्रसाद आई हॉस्पिटल–
यह अस्पताल हैदराबाद में स्थति है। इसे सबसे अच्छे आई केयर हॉस्पिटल में गिना जाता है।
• पता- कालाम अंजी रेड्डी कैंपस, एल वी प्रसाद मार्ग, बंजारा हिल्स, हैदराबाद- 500034, आंध्रप्रदेश।
• फोन- 040 3989 2020
4. एन कूपर मेडिकल कॉलेज एंड जरनल हॉस्पिटल–
यह अस्पताल मुम्बई के टॉप 10 सरकारी अस्पतालों में से एक है।
• पता- यू 15, भक्तिवेदांता स्वामी मार्ग, गुलमोहर रोड, भागू बाई पोलिटेक्निककॉलेज के पास, जूहू, मुंबई, महाराष्ट्र-400056
• फोन 022 2620 7257
5. शंकर नेत्रालय–

यह अस्पताल चेन्नई में स्थित है, जहां मरीजों की आंखों की अच्छी देखभाल की जाती है।
• पता- शंकर नेत्रालय, मेन कैंपस, नंबर- 18म कॉलेज रोड, नुंगमबक्कम, चेन्नई- 600006, तमिलनाडू।
• फोन- 28271616
6. श्रॉफ आई हॉस्पिटल–
हाफ आई हाउस का सबसे अच्छा आंखों का अस्पताल है , जो दिल्ली में स्थित है।
• पता- 5027, केदारनाथ रोड, दरियागंज, नई दिल्ली- 110002
• फोन- 011 4352 4444
7. अरविन्द आई हॉस्पिटल–
इस अस्पताल की शाखाएं पूरे तमिलनाडु में है। आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना इलाज करवा सकते हैं।
• पता- 1, अन्ना नगर, मदुरई- 625020, तमिलनाडु।
• फोन- 0452-435 6100
8. रोटरी आई हॉस्पिटल–
ये अस्पताल नवसारी में स्थित है, जो बिना अपने किसी फायदे के जरूरतमंद मरीजों का इलाज करता है।
• पता- रोटरी आई हॉस्पिटल नवसारी, सी/ओ श्रीमती लीलावती शाह बिलिमोरावाला आई हॉस्पिटल, फायर स्टेशन के सामने, दुधिया तलाव, नवसारी- 396445
9. सुश्रुत आई फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर–
ये सेंटर बिना किसी फायदे के आंखों की समस्या से पीड़ित लोगों का इलाज करता है। ये कोलकाता में स्थित है।
• पता- एचबी-36/ए/1, सेक्टर III, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता, वेस्ट बंगाल-700106
• फोन- 033 4050 6500
10. अमृता इंस्टिट्यूटऑफ़ मेडिकल साइंस–
ये अस्पताल केरला में स्थित है, जहां आंखों से सम्बंधित सर्जरी विभाग की सबसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
• पता- पोनकारा, पीओ कोची, केरला-682 041
• फोन- 0484 – 2802111, 2856041
ये हमारे देश में स्थित आई केयर हॉस्पिटल हैं, जहां आप अपनी आंखों का इलाज करवा सकते हैं। ये ऐसे टॉप 10 हॉस्पिटल हैं जिन्होंने साल 2020 में अपनी विश्वसनीयता को कायम रखा है।
FAQ | क्या आप जानते हैं
Animal Movie budget?
Animal movie का बजट अभी ऑफिशियल तरीके से बताया नहीं गया है, लेकिन आशा लगाई जा रही है, इस फिल्म का बजट लगभग 150 करोड के रहेगा।
animal movie release date?
Animal movie 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होगी है।
animal movie Cast Name?
Ranbir Kapoor, Anil Kapoor, Bobby Deol, Parineeti Chopra
animal movie Director Name
animal movie संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टर है
यह भी पढ़ें
बेस्ट हार्ट हॉस्पिटल भारत में, जहां आप बेफिक्र होकर इलाज करा सकते हैं
पेट की गैस और एसिडीटी को दूर करने के लिए अपनायें ये 12 घरेलू नुस्खे
स्वास्थ्य संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें- editor@grehlakshmi.com