problems in daily life
problems in daily life

मेमोरी का स्लिप होना बदतर हो सकता है और यह आपमें निराशा और चिंता का कारण भी बन सकता है। यह मनोभ्रंश (डेमेंटिया) या अल्जाइमर बीमारी की आशंका को बढ़ा सकता हैं। उम्र बढ़ने और कुछ याद न रहना जैसी कंडीशन का इलाज किया जा सकता है लेकिन कुछ याददाश्त जाने के कुछ कारणों का भी इलाज किया जा सकता है।

याददाश्त का कम होते जाना

उम्र से संबंधित याददाश्त का जाना चिंताजनक हो सकता है लेकिन आपको फुल, प्रोडक्टिव जिंदगी जीने से नहीं रोक सकता है। अगर आप किसी व्यक्ति का नाम भूल जाते हैं, तो आप इसे बाद में याद करने में सक्षम हो सकते हैं। याददाश्त में ये परिवर्तन आम तौर पर मैनेज किये जा सकते हैं और यह आपके काम करने की क्षमता को, आपके स्वतंत्र रहने और सामजिक जीवन को बाधित नहीं करते हैं।

अगर आप एक ही प्रश्न को बार-बार पूछते रहते हैं, बोलते समय सामान्य शब्दों को भूल जाते हैं, बेड की बजाय टेबल बोलते हैं तो यह मनोभ्रंश (डेमेंटिया) का संकेत हो सकता है, एक अम्ब्रेला शब्द जो लक्षणों के एक सेट का वर्णन करता है, जिसमें याददाश्त में कमी, तर्क, निर्णय, भाषा और अन्य थिंकिंग स्किल शामिल होती हैं। वह रोग जो ब्रेन के प्रोग्रेसिव डैमेज का होता है और डेमेंटिया हो जाता है उसमें अल्जाइमर बीमारी, वैस्कुलर डेमेंटिया, फ्रॉन्टोटेम्पोरल डेमेंटिया और लेवी शरीर डेमेंटिया शामिल होती है।

याददाश्त कम होने के प्रतिवर्ती कारण

प्रतिवर्ती याददाश्त कम होने के कारणों में निम्नलिखित कारण शामिल हो सकते हैं:

 कुछ दवाओं या दवाओं के कॉम्बिनेशन से भूलने की बीमारी या कन्फ्यूजन हो सकता है।

– गिरने या दुर्घटना से मामूली सिर पर चोट याददाश्त की समस्याओं का कारण बन सकती है, भले ही आप घटना के दौरान बेहोश न हुए हो।

स्ट्रेस, एंग्जाइटी या डिप्रेशन जैसे इमोशनल डिसऑर्डर भूलने की बीमारी, कन्फ्यूजन, और ध्यान देने में मुश्किल पैदा कर सकते हैं। डिप्रेशन के सामान्य संकेतों में स्टिफलिंग सैडनेस (उदासी), ड्राइव की कमी, और जिन चीजों का आप आनंद लेते हैं उनमें मजा न आना आदि। भूलने की बीमारी डिप्रेशन का संकेत भी हो सकता है या भूलने की वजह से भी डिप्रेशन हो सकता है।

– पुरानी शराब की लत मानसिक क्षमताओं को गंभीर रूप से बिगाड़ सकती है, और अगर वे किसी ऐसी दवाई जिसे उस समय वे ले रहे हैं वह भी उनकी मानसिक स्थिति को बिगाड़ सकती है। पुरुषों को दिन में दो बार और महिलाओं के लिए दिन में एक बार शराब पीने के लिए रिकमेंड किया जाता है। एक ड्रिंक को 80-प्रूफ स्पिरिट्स, 5 आउंस वाइन, या 12 आउंस बीयर के 1.5 आउंस (1 शॉट ग्लास) के रूप में परिभाषित किया गया है।

– विटामिन बी-12 की कमी बूढ़े व्यक्तियों आम होती है और यह कमी स्वस्थ तंत्रिका कोशिकाओं और लाल रुधिर कोशिकाओं को प्रभावित करती है। इससे याददाश्त की समस्याएं भी हो सकती है।

– एक अंडरएक्टिव थायरॉयड ग्लैंड (हाइपोथायरायडिज्म) के कारण भूलने की बीमारी और अन्य थिंकिंग समस्या हो सकती है इसके अलावा इसकी वजह से नींद की क्वॉलिटी भी ख़राब होती है और डिप्रेशन की समस्या पैदा होती है। ब्लड टेस्ट से पता चल जाता है जब इसमें कोई असंतुलन होता है।

  • मस्तिष्क में ट्यूमर या इंफेक्शन याददाश्त की समस्यायों या अन्य डेमेंटिया जैसे लक्षणों का कारण बन सकता है।

डॉ. पियूष  ओझा, कंसल्टेंट- न्यूरोलॉजी, कोलंबिया एशिया अस्पताल, गुरुग्राम

यह भी पढ़ें- 

क्या आपका ब्लड शुगर कंट्रोल के बाहर है? ऐसे लक्षण जिन्हें जरूर नोट करें

थायराइड के चौकाने वाले लक्षण