मेरी शादी दो महीने पहले पक्की हुई है। मेरा मंगेतर बहुत पजेसिव है, मुझे अपने दोस्तों, यहां तक कि कजिऩ भाइयों से भी बात करने से मना करता है। मुझे वेस्टर्न कपड़े पहनने का शौक है, लेकिन वह कहता है कि केवल शादी के बाद मेरे सामने पहनना। बात-बात पर गुस्सा करता है। मेरा दिन उसे मनाने में ही चला जाता है। मैं अपने मम्मीपापा को यह नहीं बता पा रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वो परेशान होंगे। बहुत कंफ्यूज्ड हूं, क्या करूं?
– प्रेरणा, मेरठ
 
अपने मंगेतर से खुलकर बात करें। उन्हें साफ बताएं कि न आप उनके दोस्तों और रिश्तों पर कोई बंधन लगाएंगी और न वो आप पर कोई बंधन लगाएं। नये रिश्ते बना रही हैं, लेकिन पुराने रिश्ते भी आपके लिए महत्त्वपूर्ण हैं और रिश्ते में विश्वास ही नींव होती है। उन्हें अपनी पसंद, अपने पहनावे और दूसरी बातों के बारे में बेझिझक बताएं। फिर भी वह आपकी बातों को न समझें तो आप अपने माता-पिता को बताएं। उन्हें दु:ख जरूर होगा, लेकिन ये आपके पूरे जीवन का सवाल है, इसलिए वे इस बात को जरूर समझेंगे। जीवन भर पछताने से अच्छा है कि थोड़ी तकलीफ झेल लें।
 
ये भी पढ़ें-