अंदर की बात
सोनम कपूर
आप किस तरह से फिल्म का चुनाव करती हैं?
मैं कहानी, प्रोडयूसर, डायरेक्टर नहीं देखती सिर्फ फिल्म में अपना रोल देखती हूं। मुझे स्ट्रांग लड़की का किरदार करना अच्छा लगता है। आपने ‘आयशा के समय से देखा होगा, वह एक स्ट्रांग लड़की का रोल था, ‘भाग मिल्खा भाग में भी लड़की में एक अलग स्ट्रेंथ दिखती है, मायरा भी
पढ़ी-लिखी बैंकर है।
रियल लाइफ में सोनम कितनी आत्मनिर्भर है?
मैं आज के जमाने की लड़की हूं। आत्मनिर्भर तो हूं ही जब मैं 18 साल की
थी तब से कमा रही हूं और पैसे के लिए किसी पर निर्भर नहीं हूं। एक अच्छी लाइफ स्टाइल जीने के लिए मेहनत करती हूं।
अनिल कपूर जी के साथ कैसे संबंध हैं?
बहुत ही अच्छे संबंध हैं डैड के साथ। डैड बहुत ही ओपन माइन्डेड पर्सन हैं,
दुनियादारी जानते हैं और सबसे बड़ी बात बहुत ही अच्छे इंसान हैं। उनकी जि़ंदगी अपने काम और परिवार के लिए है, उन्होंने हम बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार दिये हैं। काम के सिलसिले में अनिल जी कितने टिप्स देते हैं?
काम के सिलसिले में तो डैड ज्यादा टिप्स नहीं देते, हां वह यह जरूर सिखाते हैं जैसे रिस्पेक्ट करो, अच्छा बर्ताव करो, सबके साथ नम्रता से पेश आओ, ऐसा कुछ मत करो जिसके बारे में पढ़कर हमारी नानीदादी को बुरा लगे।
रियल लाइफ में आप कितनी बेवकूफ हैं?
(हंसकर) अरे मैं दरअसल बहुत बड़ी बेवकूफ हूं, कोई भी काम सोच समझकर
या नाप तौल कर नहीं करती हूं, बस सब कुछ दिल से कर देती हूं और इसलिए कई बार काफी बेवकूफियां हो जाती हैं।
फैशन के लिए किससे टिप्स लेती हैं? किसी से भी नहीं। फैशन करना, स्टाइलिश कपड़े पहनना मुझे पसंद है। मेरे ख्याल से कोई भी ड्रेस सबसे पहले आरामदायक होनी चाहिए जिससे आपको अपने आप आत्मविश्वास आ जाता है और तब वह ड्रेस अपने आप ही खूबसूरत दिखने लगती है।
अपने फ्री टाइम में क्या करती हैं?
मुझे किताबें पढऩे का बहुत शौक है, थियेटर में पिक्चर देखना, जगह-जगह देश-विदेश घूमना सब पसंद है। शॉपिंग का कितना शौक है? बहुत ही ज्यादा। मुझे कपड़े, जूते, बैग, सनग्लॉसेस, मेकअप, ज्वैलरी सभी चीजें खरीदने का शौक है।
आपके आने वाले प्रोजेक्ट क्या हैं?
अरबाज खान जी एक फिल्म कर रहे हैं ‘डॉली की डोली, अपनी बहन रिया की
एक फिल्म है ‘खूबसूरत और एक फिल्म करने जा रही हूं जिसे डैड प्रोड्यूस कर रहे हैं और जो अनुजा चौहान की नॉवेल पर आधारित है।
