मेरी पत्नी के बाईं तरफ के स्तन में करीब 16 वर्ष की आयु से कन्चे के बराबर एक गांठ है जिसमें कभी दर्द नहीं हुआ। उसमें दूध भी कम आता था। कृपया समाधान बताएं?
– पवन कुमार, पटना

गांठ की पूरी जांच होनी चाहिए। ब्रैस्ट का अल्ट्रासाउंड होना चाहिए। ब्रेस्ट की गांठ छोड़ी नहीं जानी चाहिए। जांच करके हमेशा निकाल देनी चाहिए। नहीं तो आगे चल कर कभी भी कैंसर बन सकती है। कई बार इस गांठ की वज़ह से दर्द नहीं होता इसलिये लोग इसको नजरअंदाज कर देते हैं। गांठ का जब भी एहसास हो तो बिना देर किये ब्रैस्ट डिजीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें और इसका इलाज शुरू कर दें। यह जरूरी नहीं कि आप कोई कैंसर स्पेशलिस्ट के पास अपनी जांच करने जाएं। कोई भी ब्रेस्ट स्पेशलिस्ट आपकी जांच कर इस बारे में बता देगा।

 

 

इन्हें भी पढ़ें-

मेरे ससुर के हाथ कांपते हैं, इस परिस्थिति का क्या मतलब है? 

चलते समय मेरे पैर मुड़ जाते हैं, मुझे फुट आर्क सपोर्ट के प्रयोग की सलाह मिली है, यह क्या है?

मेरा पीरियड ही ठीक से नहीं आता तो मैं गर्भ धारण कैसे करूं?

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।