मेरी पत्नी की उम्र 24 साल है। जांच में डॉक्टर ने बताया कि उसके ब्रेस्ट में गांठ है। बायोप्सी में फाइब्रोडोमा की प्रॉब्लम बताई है। उसका ऑपरेशन भी करवा दिया। उसे बाद में ब्रेस्ट कैंसर या कोई दूसरी परेशानी तो नहीं होगी?
— लोकेश खुराना, दिल्ली

यदि सिस्ट स्पष्ट हो तो फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज के कारण आम तौर पर ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है। लेकिन जटिल सिस्ट होने पर उस पर निगरानी रखी जानी चाहिए। आपके वर्णन से हमें यह लगता है कि अब आपकी पत्नी को उसी जगह गांठ नहीं होगी। एक बार ऑपरेशन में गांठ निकालने के बाद फिर से दिक्कत नहीं होती। लेकिन मेरा सुझाव यह है कि आप अपनी पत्नी की समय समय पर जांच करवाते रहें। एक सेल्फ एग्जामिनेशन ऑफ ब्रेस्ट का तरीका होता है। यह किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से सीख लेना चाहिए ताकि समय-समय पर आप अपने आप अपनी ब्रेस्ट की जांच खुद कर सकें। आजकल यह प्रक्रिया काफी महिलाएं अपना रही हैं। यह जांच आपके ब्रेस्ट में हो रहे परिवर्तन/बदलाव को बता देगी और आप खुद यह समाझ पाएंगे कि कुछ बदलाव हो रहा है। अगर कुछ बदलाव महसूस हो तो बिना समय गंवाए शीघ्र ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें।

 

ये भी पढ़े-

मेरा बेटा खेलने वक्त हांफने लगता है, क्या यह दिल की बीमारी है? 

मेरी कमर में तेज दर्द रहता है जो माहवारी में बढ़ जाता है। मुझे क्या करना चाहिए? 

मुझे पॉलिसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम है। क्या मैं गर्भधारण कर सकती हूं? 

मेरे बांये स्तन में छोटी सी गांठ है। क्या गांठ का मतलब कैंसर ही होता है?