मैं गाने सुनने के लिए ईयरफोन इस्तेमाल करता हूं। बहुत तेज नहीं औसत आवाज में सुनता हूं। कुछ दिन पहले मेरा बायां कान सुन्न हो गया तो सोचा कि गंदगी या पानी के कारण ऐसा हुआ होगा लेकिन ऐसा नहीं था। शुरू में यह सुबह होता था लेकिन धीरे-धीरे पूरे दिन होने लगा है। क्या कारण हो सकता है?
– प्रकाशचंद्र, लखनऊ
समय-समय पर कान की जांच कराने से मरीज को पता चल जाता है कि उसकी सुनने की क्षमता किस हद तक प्रभावित हुई है। स्थायी या अस्थायी रूप से कमजोर श्रवणशक्ति का आकलन करने के लिए समय-समय पर कान की जांच करना बेहद जरूरी है। अगर आपका कान सुन्न हो गया है तो आपको हीयरिंग ऐड की जरूरत है। इसके लिए किसी ईएनटी स्पेशलिस्ट से सलाह लें और हेडफोन का इस्तेमाल तत्काल प्रभाव से बंद कर दें।
यह भी जानें-
मेनोपॉज़ के दौरान अनियमतताओं से परेशान हूं, कौन सी जॉच कराऊं?
