मैं अपने मोटापे के कारण बेहद परेशान हूं। इसके लिए सभी उपाय कर लिए हैं। क्या मोटापा घटाने की बेरिएट्रिक सर्जरी कोई भी करवा सकता है, क्या इस सर्जरी के लिए कुछ खास बातें ध्यान रखनी होती हैं ? बेरिएट्रिक सर्जरी कराने के बारे में कब सोचना चाहिए?
– दिनेश शर्मा, गाजियाबाद
किसी व्यक्ति को बेरिएट्रिक सर्जरी कराने के बारे में तभी विचार करना चाहिए जब या तो उसकी बीएमआई 30-32 के बीच हो और स्वास्थ्य संबंधी कोई ऐसी समस्या हो जो वजन घटाने से दूर होती हो। या फिर वह वजन घटाने के सारे उपाय करके थक चुका हो और निराशा ही हाथ लगी हो। इन उपायों में खान-पान में बदलाव, शारीरिक गतिविधियों के स्तर में तेजी और दवाइयों का प्रयोग भी शामिल है। अगर वह दीर्घावधि की चिकित्सकीय देखरेख करवाने के लिए प्रतिबद्ध हो, क्योंकि इस सर्जरी के बाद लम्बे समय तक नजर रखने की आवश्यकता होती है।
यह भी जानें-
मेनोपॉज़ के दौरान अनियमतताओं से परेशान हूं, कौन सी जॉच कराऊं?
मेरी बेटी स्कूल नहीं जाना चाहती, इसकी क्या वजह हो सकती है?
मैं कैसे जान सकती हूं कि मुझे मोतियाबिंद है या नहीं?
