डिलीवरी के बाद वजन नहीं हो रहा है कम? अपनाएं ये तरीके: Weight Loss After Delivery
Weight Loss After Delivery

डिलीवरी के बाद वजन नहीं हो रहा है कम? अपनाएं ये तरीके

Weight Loss After Delivery : डिलीवरी के बाद वजन कम करना किसी टास्क से कम नहीं है। अगर आप भी ऐसा प्लान कर रहे हैं, तो इस लेख में हम आपकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं डिलीवरी के बाद कैसे वजन कम करें?

Weight Loss After Delivery : डिलीवरी के बाद वजन कम करना कई महिलाओं के लिए चुनौतीपूर्ण टास्क हो सकता है, लेकिन इसे स्वस्थ आदतों के साथ धीरे-धीरे अगर मैनेज किया जाए तो वेट लॉस करना काफी आसान हो सकता है। अगर आप भी डिलीवरी के बाद अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा धैर्य और सही निर्देश की जरूरत है। आइए जानते हैं डिलीवरी के बाद वजन कैसे करें कम?

Also read: डिलीवरी के बाद टांके की कैसे रखें देखभाल

Balanced Diet
Balanced Diet

डिलीवरी के बाद वजन कम करने के लिए संतुलित आहार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपनी डाइट में प्रोटीन, फाइबर, और स्वस्थ वसा को शामिल करें। प्रोटीन जैसे- अंडे, दालें, पनीर, और नट्स का सेवन करें। ये मांसपेशियों को मजबूत करते हैं और लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते। फाइबर युक्त आहार जैसे- साबुत अनाज, ओट्स, और ताजे फल-सब्जियां फाइबर के अच्छे स्रोत हैं, जो पाचन को बेहतर बनाते हैं।
इसके साथ ही इस दौरान शुगर और जंक फूड से बचें। चिप्स, सोडा, और प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं, क्योंकि ये कैलोरी बढ़ाने के साथ पोषण में कमी लाते हैं।

डिलीवरी के बाद व्यायाम धीरे-धीरे शुरू करना चाहिए। शुरुआत में हल्की वॉक, स्ट्रेचिंग, या योग करें। जैसे-जैसे आपका शरीर मजबूत होता जाए, आप कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शामिल कर सकती हैं। आप बच्चे के साथ भी फिजिकल एक्टिविटी कर सकते हैं, जैसे बच्चे के साथ खेलना या उन्हें गोद में उठाना भी एक व्यायाम की तरह काम करता है।
इसके साथ ही सप्ताह में 3-5 दिन व्यायाम करें। यह न केवल वजन घटाने में बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में भी मदद करता है।

ब्रेस्टफीड न केवल शिशु के लिए लाभकारी है बल्कि यह कैलोरी जलाने में भी मदद करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि स्तनपान कराने से रोजाना 500-700 कैलोरी बर्न हो सकती है।

Breast Feeding
Breast Feeding

पानी पीना वजन घटाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। दिन में कम से कम 2-3 लीटर पानी पिएं।
ध्यान रखें कि डिलीवरी के बाद नींद का अभाव आम समस्या है, लेकिन यह वजन घटाने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है। थकावट से मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है। जब भी बच्चा सोता है, आप भी आराम करने की कोशिश करें। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में नींद जरूर लें।

डिलीवरी के बाद वजन कम करना आसान नहीं है, लेकिन सही आहार, व्यायाम, और जीवनशैली अपनाकर इसे संभव बनाया जा सकता है। अपने शरीर को समय दें और धैर्य रखें। यह प्रक्रिया आपके और आपके शिशु दोनों के लिए सकारात्मक होनी चाहिए।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...