Overview:घाव अगर भरने का नाम न ले, तो समझिए शरीर कुछ कह रहा है — वक्त रहते सुन लीजिए
अगर त्वचा पर कोई घाव 2–3 हफ्ते से ज्यादा समय तक ठीक नहीं हो रहा, बार-बार खुल रहा है या खून और पपड़ी बन रही है, तो इसे मामूली चोट न समझें। यह स्किन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। समय पर जांच और सही इलाज से इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। लापरवाही भारी पड़ सकती है।
Skin Cancer Early Sign: अगर आपकी त्वचा पर कोई छोटा घाव कई हफ्तों तक न भरता हो, धीरे-धीरे दिखने में बदलता रहे, या फिर बार-बार खुलता-जम जाता हो, तो उसे हल्के में न लें। अक्सर हम छोटे कट या घावों को सामान्य समझते हैं, लेकिन यह स्किन कैंसर का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है।
डर्मेटोलॉजिस्ट बताते हैं कि बेसल सेल या स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा जैसी त्वचा संबंधी कोई समस्या तब शुरू हो सकती है जब कोई घाव ठीक न हो और उसमें पपड़ी बने रह जाए, उसमें खून आए या खुजली हो। यह लक्षण अक्सर धूप में ज्यादा रहने वाले हिस्सों जैसे चेहरे, गर्दन या हाथों पर दिखता है।
इसलिए यदि आपका घाव दो से तीन हफ्ते से अधिक समय तक भरता नहीं है, या बार-बार वापस आता है, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। समय रहते पहचान और इलाज संभव है—जिससे यह गंभीर बीमारी बनने से पहले रोकथाम की जा सकती है।
घाव जो भर ही नहीं रहा

कई बार चोट़-चपेट लगने के बाद छोटी कट या घाव ठीक होने के बजाय लंबे समय तक दर्दनाक बने रहते हैं। अगर वह घाव दो-तीन हफ्ते भर नहीं रहा, उसमें खून आ रहा है या फिर वापस खुल जाता है, तो यह स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है—विशेषकर बेसल सेल या स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा में ।
पपड़ी, खून और खुजली के लक्षण
कभी-कभी घावों पर पपड़ी जम जाती है, फिर छूट जाती है, दर्द या खुजली होती है और खून निकलता है। ये सभी संकेत स्किन कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं अगर सही समय पर इलाज न लिया जाए। ऐसे बदलावों को नजरअंदाज न करें, क्योंकि शुरुआती पहचान इलाज को आसान बना सकती है ।
बार-बार उभरता हुआ घाव
कई बार घाव ठीक हो जाता है लेकिन फिर से उसी जगह वापस उभर आता है। यह ‘दोबारा आने वाला घाव’ स्किन कैंसर की आशंका बढ़ाता है। यह खासतौर पर धूप से अधिक प्रभावित निश्चित जगहों पर होता है—जैसे कान, नाक या हाथों की बाहरी सतह पर ।
ABCDE नियम से पहचानें खतरा

मेलानोमा त्वचा कैंसर का सबसे खतरनाक रूप होता है। इसे पहचानने के लिए ABCDE नियम देखें – Asymmetry (असममित), Border (अनियमित सीमा), Color (रंग में बदलाव), Diameter (>6mm), Evolution (विकास) – यदि मोल या घाव में इनमें से कोई बदलाव दिखे, तुरंत जांच कराएं ।
बचाव का सही तरीका क्या है?
यदि कोई घाव दो-तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक ठीक न हो, तो त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें। घर पर खुद जांच करते समय धूप के संपर्क वाले हिस्सों पर सनस्क्रीन लगाएं, चश्मा और टोपी पहनें, और अपनी त्वचा में लगातार बदलावों पर ध्यान रखें।” समय रहते पहचान इलाज को सुलभ बनाएगा और स्किन कैंसर को फैलने से रोकेगा ।
