अगर जीन में बसा है मोटापा, तो मुश्किल हो सकता है वजन कम करना: Genetics of Obesity
Genetics of Obesity

Genetics of Obesity: मोटापे को लेकर अब तक कई रिसर्च हो चुकी हैं। ऐसे ही हाल में एक रिसर्च सामने आई है, जो बताती है कि बचपन में कुछ लोगों का वजन अधिक क्यों बढ़ जाता है। इससे पहले भी मोटापे और जींस को लेकर कई रिसर्च हैं, जिसमें इस बात का पता चलता है कि यदि आपके फैमिली लाइन में मोटापे के जीन्स हैं, तो कितनी भी कोशिश के बाद आप पतले नहीं हो सकते।

औरतों पर हुई रिसर्च

आपको बता दें कि इस रिसर्च के लिए कुछ औरतों को चुना गया और उन्हें 1 साल तक हर हफ्ते कम से कम 3 बार जिम भेजा गया। इतने कड़े वर्कआउट के बाद भी जिन महिलाओं के जींस में मोटापा था, उनका वजन कम ना हो सका। वहीं जिन लोगों की फैमिली में मोटापे के जीन कम थे, उन्हें वजन कम करने में कोई खास दिक्कत नहीं आई।

क्या रहा निष्कर्ष

इस रिसर्च से ये साबित होता है कि आपके फैमिली जीन का आपके वजन पर भी कितना असर पड़ता है। अगर फैमिली में मोटापे के जीन हैं, तो भी आप वजन कम कर सकते हैं, लेकिन आपको और लोगों की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।

यह भी देखें-वेट लॉस के दौरान बॉडी के इन नंबर का ख्याल रखना भी है बहुत जरूरी: Weight Loss Care

क्या कहती है ताजा रिसर्च

शोधकर्ताओं ने महिलाओं में पांच नए जीन और पुरुषों में दो नए जीन पाए हैं जो अधिक बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) से जुड़े हैं। कैसिंगर ने कहा, शोधकर्ताओं ने लिंग और उम्र के आधार पर जीन को देखने का फैसला किया क्योंकि ये “दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनके बारे में हम अभी भी बहुत कम जानते हैं।”