अब से कुछ समय पहले तक जिसका कोई अस्तित्व तक नहीं था, वही अब एक सुंदर-सा आकार ले चुका है। अब बहुत जल्दी शिशु की हलचल आप सुन पाएँगी।आपके पेट का गोल उभार आपको गर्भावस्था की हकीकत के और निकट ले जाएगा। हालांकि अभी शिशु आपकी नर्सरी में नहीं है लेकिन यह एहसास ही काफी है कि बहुत जल्द वह वहां खेलेगा।

इस माह आपके शिशु का विकास 

18 वां सप्ताह :- अब आपका शिशु करीब 5 1/2” लंबा और वजन में 5 औंस का हो गया है। यह चिकन ब्रेस्ट जितना है लेकिन उससे कहीं ज्यादा प्यारा है। आपको उसकी लातों,घूंसों और हलचलों से इस बात का अंदाजा हो ही गया होगा। अब उसे जंभाई और हिचकी लेना भी आ गया है। शायद आप भी उसकी हिचकियाँ महसूस कर सकती हैं। उसके हाथों व पैरों की अनूठी छाप तैयार हो गई है।

19 वां सप्ताह :- इस सप्ताह आपके शिशु की लंबाई 6” और वजन करीब आधा पौंड है। इस सप्ताह वह एक फल की तरह है? वह एक बड़े आकार का आम बन गया है। ग्रीसी चीज़ में डूबा आम! एक ग्रीसी सफेद पदार्थ उसकी त्वचा को घेरे है, जो उसे एम्नियोटिक द्रव्य से बचाता है। इस सुरक्षा के बिना, शिशु जन्म के बाद काफी झुर्रीदार लगता है। डिलीवरी से पहले यह कोटिंग हट जाती है लेकिन कुछ शिशु जो समय से पहले जन्म लेते हैं, वे इस कोटिंग के भीतर ही होते हैं।

20 वां सप्ताह :- इस सप्ताह आपके खरबूजे के आकार के पेट में कैंटालोप जितना बड़ा शिशु पल रहा है जो कि करीब 6 1/2” लंबा और 10 औंस का है।अल्ट्रासाउंड की मदद से, इस माह शिशु के लिंग का पता लगाया जा सकता है। यदि वह लड़की है तो उसका गर्भाशय पूरी तरह बन चुका है,उसकी ओवरीज़ भी हैं। योनि मार्ग भी तैयार हो रहा है। यदि वह लड़का है तो उसके वृषण तैयार हो रहे हैं। शिशु के पास आपकी कोख में उछलने-कूदने, कलाबाजी खाने व पलटने के लिए काफी जगह है। आने वाले कुछ सप्ताह में आप ज्यादा बेहतर तरीके से इसे महसूस कर पाएँगी।

अगले पेज पर पढ़ें 21वां सप्ताह

 

21वां सप्ताह :- इस सप्ताह शिशु का आकार क्या है? वह करीब 7” लंबा और 11 औंस का है। यदि आप चाहती हैं कि शिशु को केले अच्छे लगें तो इस माह से खाना शुरू कर दें क्योंकि एम्निओटिक द्रव्य, हर रोज आपके भोजन के हिसाब से बदलेगा। शिशु हर रोज उसे ही खाकर निगलने व पचाने का अभ्यास कर रहा है। आप जो भी खा रही हैं, उसका स्वाद उसे भी मिल रहा है। उसके हाथ-पैर पूरी तरह संतुलन में हैं। दिमाग व मांसपेशियों के बीच न्यूरॉन जुड़ गए हैं। अब उनकी हलचल पहले से कहीं अधिक ठोस होगी।

22वां सप्ताह :- इस सप्ताह शिशु का वजन 1 पौंड और लंबाई करीब 8” होगी। वह एक छोटी सी गुड़िया जितना है लेकिन आपकी इस गुड़िया की सभी इंद्रियां विकसित हो रही हैं।वह अभी से आपके बाल नोचने का अभ्यास करने लगी है। हालांकि वहां काफी अंधेरा है लेकिन शिशु अंधेरे व उजाले का थोड़ा-बहुत अंतर समझने लगा है। यदि आप पेट पर फ्लैशलाइट जलाएंगी तो शिशु प्रतिक्रिया देगा और रोशनी से परे होने की कोशिश करेगा।शिशु आपके व आपके साथी की आवाज पेट की गड़गड़ाहट, रक्त प्रवाह का स्वर, आपके दिल की धड़कन, टी.वी. की तेज आवाज, तेज सायरन व कुत्ते के भौंकने का स्वर यह सब सुन सकता है उसे क्या खाना पसंद है? वही सब, जो आप उसे खिलाना चाहेंगी तो फिर झट से सलाद की प्लेट सामने ले आएँ और खाना शुरू कर दे।

ये भी पढ़ें – 

दूसरा महीना- लगभग 5 से 8 सप्ताह में शिशु का विकास

तीसरा महीना- लगभग 9 से 13 सप्ताह में शिशु का विकास 

चौथा महीना – लगभग 14 से 17 सप्ताह में शिशु का विकास

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।