गर्भावस्था में थकान, उबकाई, उल्टी और वक्षों का हल्का दर्द, सेक्स में रुचि लेने ही नहीं देता। लेकिन हर गर्भावस्था की तरह दो महिलाएं भी एक सी नहीं होतीं। आपने भी ध्यान दिया होगा कि पहली तिमाही काफी हद तक हॉट बना देती हैं। इसे आप हार्मोन का सुखद बदलाव कह सकती हैं। आपकी गुप्तेंद्रियाँ पहले से कहीं अधिक संवेदनशील हो जाती हैं।

जब दूसरी तिमाही में गर्भावस्था के कई लक्षण सामने आते हैं तो सेक्स के लायक ऊर्जा ही नहीं बचती। बेडरूम की बजाय बाथरूम में ही ज्यादा समय बीतता है। इससे पहले आपने कभी चरम सुख नहीं पाया शायद आपको बार-बार इस ऑर्गैज्म को पाने का मौका मिलेगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर के गुप्तांग को पहले से कहीं अधिक रक्त प्रवाह मिलता है। ऑर्गैज्म पहले से कहीं लंबा और मजबूत होता है लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो दूसरी तिमाही में इस प्यारे से एहसास को खो देती हैं।

अगले पेज पर पढ़ें सेक्स लाइफ का मजा

कई महिलाओं को पूरे नौ महीने तक इसका एहसास नहीं होता और गर्भावस्था में आप इसे भी सामान्य कर सकते हैं। जैसे-जैसे डिलीवरी नजदीक आती-जाती है बढ़े हुए पेट के साथ सेक्स करना नामुमकिन सा लगने लगता है। गर्भावस्था के दुख व कष्ट सारे हॉट पैशन को ठंडा कर देते हैं और उस समय आने वाले समय के इंतजार के सिवा कहीं और ध्यान ही नहीं जाता। फिर भी कुछ दंपत्ति गर्भावस्था की इन बाधाओं को पार कर आखिर तक सेक्स लाइफ का मजा लेते हैं।

सेक्स के दौरान कीगल करें
सेक्स के दौरान कीगल करेंगी तो आनंद के साथ-साथ व्यायाम भी हो जाएगा। यह काफी फायदेमंद व्यायाम है। वैसे तो आप इसे कहीं भी, कभी भी कर सकती हैं लेकिन सेक्स के दौरान करेंगी तो मजा भी दुगना हो जाएगा। आज तक कभी किसी व्यायाम में इतना मजा नहीं सुना था।
 

ये भी पढ़ें –

गर्भावस्‍था में यात्रा के दौरान रखें इन बातों का ख्याल

गर्भावस्था के दौरान सीट बेल्ट लगाना है जरूरी

गर्भावस्था में पेट व पीठ के बल सोना ठीक नहीं

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।