Overview:
जैस्मिन दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी हैं, हालांकि उन्हें अपनी आंखों का काफी ध्यान रखना होगा। दर्द के कारण वह ठीक से सो नहीं पा रही हैं। जैस्मिन के कॉर्निया डैमेज होने का मुख्य कारण है कॉन्टेक्ट लेंस।
Jasmine Corneal Damage: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज होने की खबर जैसे ही सामने आई इंटरनेट पर हलचल मिल गई। जैस्मिन ने कॉर्निया डैमेज होने की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की। जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि 17 जुलाई को वह एक इवेंट में दिल्ली गई थीं, जहां उन्होंने कॉन्टेक्ट लेंस लगाए थे। हालांकि लेंस लगाने के कुछ ही समय बाद उनकी आंखों में दर्द होने लगा। थोड़ी देर बाद दर्द काफी बढ़ गया और उन्हें दिखना बंद हो गया। इवेंट के बाद जैस्मिन को हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां चैकअप के बाद आई स्पेशलिस्ट ने उन्हें बताया कि उनके कॉर्निया डैमेज हुए हैं। हालांकि डॉक्टर्स ने कहा है कि कुछ दिन में जैस्मिन की आंखें ठीक हो जाएंगी। लेकिन सवाल ये है कि आखिर जैस्मिन के साथ ऐसा क्यों हुआ, उन्होंने कहा गलती की जिसके कारण वह इस भारी परेशानी में फंस गईं।
Also read : इस राखी पर दिखें सबसे गॉर्जियस, कैटरीना कैफ से सीखें ट्रेडिशनल अवतार अपनाना: Outfit for Raksha Bandhan
जानिए आखिर क्या हुआ जैस्मिन के साथ
जैस्मिन दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी हैं, हालांकि उन्हें अपनी आंखों का काफी ध्यान रखना होगा। दर्द के कारण वह ठीक से सो नहीं पा रही हैं। जैस्मिन के कॉर्निया डैमेज होने का मुख्य कारण है कॉन्टेक्ट लेंस। दरअसल, लंबे समय तक कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से आंखें ड्राई हो सकती हैं, जिसके कारण जलन, रेडनेस जैसी परेशानियां हो सकती हैं। डॉक्टर्स के अनुसार लेंस आंखों की नेचुरल नमी को सोख लेते हैं। कई बार लेंस के मटेरियल के कारण भी आंखों में एलर्जी हो जाती है। इसके कारण आई इंफेक्शन भी हो सकता है, जिससे कॉर्निया डैमेज हो सकता है।
कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय रहें सावधान
डॉक्टर्स के अनुसार कॉन्टेक्ट लेंस लगाना वैसे तो काफी सेफ है, लेकिन फिर भी इन्हें यूज करते समय कुछ सावधानियां रखना बेहद जरूरी है।
1. आजकल बाजार में कई प्रकार के कॉन्टेक्ट लेंस आते हैं। इनमें कई सस्ते ऑप्शन भी आपको मिल जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें हमेशा अच्छी क्वालिटी के कॉन्टेक्ट लेंस ही लगाएं।
2. कॉन्टेक्ट लेंस यूज करने से पहले और बाद में अपने हाथों को हमेशा अच्छे से साफ कर लेना चाहिए। साथ ही लेंस को भी हमेशा साफ करके ही लगाना चाहिए। इससे इंफेक्शन का डर नहीं रहता।
3. अक्सर लोग लेंस लगाते समय उसे तो साफ करते हैं, लेकिन लेंस के कवर को साफ करना भूल जाते हैं। वीक में कम से कम एक बार लेंस कवर को जरूर साफ करें। इसके लिए किसी अच्छे लुब्रिकेंट आई ड्रॉप का उपयोग करें। ध्यान रखें लुब्रिकेंट आई ड्रॉप में स्टेरॉयड न हों। नहीं तो आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है।
4. कॉन्टेक्ट लेंस निश्चित समय के लिए लगाएं। बहुत घंटों के लिए इसे उपयोग न करें। भूल कर भी कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर न सोएं। ऐसा करने से आपकी आंखों को भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि इससे कॉर्निया को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है।
5. कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर कभी भी शावर, बाथ या स्विमिंग न करें। ऐसा करने से कॉर्निया को नुकसान हो सकता है। इससे बैक्टीरिया इंफेक्शन का डर भी रहता है।
