स्टीम रूम का कर रहे हैं इस्तेमाल तो रखें इन बातों का ध्यान

स्टीम रूम ऐसी जगह हैं जहाँ साफ़ सफाई का ख्याल रखा जाना बेहद जरुरी है। इसका इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। इसका इस्तेमाल करें पर सावधानी से।

Important Tips for Steam Bath: सेहतमंद और शरीर को शेप में रखने के लिए ज्यादातर लोग जिम जाते हैं, घंटों जिम में पसीना बहाने के बाद थकान होना आम बात है। उस थकान से उबरने के लिए आपके जिम में ही स्टीम बाथ मौजूद हैं जहां जा कर आप मांसपेशियों की थकान को आसानी से दूर कर सकते हैं। बिना जिम जाए भी अगर आपका मन स्टीम बाथ लेने का है तो इसमें किसी तरह की परेशानी वाली बात नहीं है। आप जब चाहे स्टीम बाथ का आनंद ले सकते हैं। होटल, जिम या सोसाइटी का स्टीम रूम इस्तेमाल करना आपके शरीर के लिए आरामदायक हो सकता है लेकिन स्टीम रूम का इस्तेमाल करने से पहले आप इन बातों का ख्याल रखेंगे तो आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही होगी।

आइये जानते हैं स्टीम रूम इस्तेमाल करते वक़्त हमें किन बातों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए।

Also read: फेफड़ों की सफाई के लिए अपनाएं ये 4 आसान से तरीके: Lungs Detox Tips

Important Tips for Steam Bath
Always use your towel

बहुत से स्टीम रूम में टॉवल उपलब्ध होता है, और लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं। अगर आप साफ़ सफाई का ख्याल रखना चाहते हैं तो अपना तौलिया ही इस्तेमाल में लाएं। बड़ी मात्रा में इन तौलियों का पहले से ही इस्तेमाल होता आया है। ये सब ठीक तरीके धुले हैं या नहीं, इन्हें किस तरह से इस्तेमाल किया गया होगा, इस तरह के कई सवाल आपके मन में उठते होंगे। इन सभी सवालों से बचने का एक आसान उपाय है अपनी तौलिये का इस्तेमाल करें।

Hygiene is must
Hygiene is must

कई जगहों पर स्टीम रूम का इस्तेमाल लगभग हर रोज़ किया जाता है, कहीं कहीं हफ़्तों और महीनों तक इनका इस्तेमाल नहीं होता है। स्टीम रूम का इस्तेमाल करने से पहले ये जान लेना बेहद जरुरी है की अगर इसका इस्तेमाल नियमित रूप से किया जा रहा है इसका मतलब वहां साफ़ सफाई का ख्याल भी अच्छी तरह रखा जा रहा होगा। जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल किये जाने पर भी समय के अभाव में साफ़ सफाई ठीक तरह से नहीं हो पाती है, ठीक इसी तरह अगर इसका इस्तेमाल महीनों में किया जाता है तो आपको इस तरह के स्टीम रूम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

Isolation is important
Isolation is important

अगर आप को सर्दी जुकाम या किसी तरह का संक्रमण है तो स्टीम रूम का इस्तेमाल ना करें ये आपके लिए भी अच्छा रहेगा और वहां आने वाले दूसरे लोगों के लिए भी संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। आप किसी ऐसे व्यक्ति को स्टीम रूम इस्तेमाल करते हुए देख रहे हैं जिन्हे किसी प्रकार का फैलने वाला संक्रमण है तो उस जगह के किसी अधिकारी से बात करें और उन्हें इस बात की सूचना दें। इस तरह आप अपने साथ साथ बहुत से लोगों को संक्रमित होने से बचा पाएंगे।

Keep your accessories away
Keep your accessories away

इस तरह के सार्वजनिक स्थल पर अपने कीमती आभूषण पहन कर ना जाएं, कई बार हम असहज महसूस होने पर अपने आस पास इन्हें उतार कर रख देते हैं और वापस पहनना भूल जाते हैं। हमारी इस तरह की लापरवाही से इनके खोने का डर बना रहता है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...