भीषण गर्मी से शरीर को बचाएंगे ये 6 टिप्स, जरूर करें ट्राई: Summer Care Tips
Summer Care Tips

Summer Care Tips: गर्मियों का मौसम अपनी तपन से अभी भी सबको परेशान कर रहा है। बढ़ती गर्मी में हर किसी को राहत और ठंडक की तलाश होती है। घर और ऑफिस के अंदर तो कूलर और एसी की सहायता से हम अपना बचाव कर लेते हैं, लेकिन बाहर ये चीजें मिल पाना नामुमकिन है, जो हमें परेशान कर देती है।

अगर आप भी बाहर आना जाना करते हैं और इस भीषण गर्मी ने आपको परेशान कर रखा है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी सहायता से आप खुद को गर्मी से बचा सकते हैं।

प्याज और लू

Summer Care Tips
Onion for loo

गर्मियों में हवाओं की गर्म लपटे किसी को भी बीमार कर सकती है। इनसे बचने के लिए जरूरी है कि जेब के प्याज लेकर निकले ये गर्म हवाओं की लपटों से आपका बचाव करेगी।

भरपूर पानी

Water
Water

दिन भर में 10 से 15ग्लास पानी पीना बहुत जरूरी है। गर्मी के मौसम में पानी पीने में बिल्कुल भी आलस ना करें क्योंकि पसीने के जरिए शरीर का सारा पानी बाहर निकल जाता है और खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए भरपूर पानी पीना बहुत जरूरी है।

मसालेदार खाना

Spicy Food
Spicy Food

गर्मी का मौसम हमारी पाचन शक्ति को कमजोर करने का काम करता है। डाइजेशन सिस्टम सही तरह से काम करे इसके लिए तले हुए और ज्यादा मिर्च मसाले वाले भोजन का सेवन करने से परहेज करें। भूख से दो रोटी कम खाएं और पानी अत्यधिक पिएं।

धूप से बचाव

Sun Protection
Sun Protection

गर्मियों के मौसम में शरीर को तेज धूप से बचाना बहुत जरूरी है। सिर और त्वचा का इस दौरान विशेष तौर पर ध्यान रखना काफी जरूरी है। इसके लिए टोपी, स्कार्फ या गमछे का इस्तेमाल करें।

ताजी हवा

SUMMER TIPS

सुबह उठकर शुद्ध ताजी वायु का लाभ उठाना बिल्कुल भी ना भूलें। ना सिर्फ गर्मी के मौसम में बल्कि हर मौसम में आपको इस चीज का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शरीर को ताजी हवा मिलती रहे।

सूती कपड़े

clothes
clothes

गर्मी के मौसम में सूती वस्त्र पहनने की कोशिश करें ऐसा इसलिए क्योंकि यह पसीना सोख लेते हैं। वहीं जहां तक हो सके ठंडे पानी से स्नान करें या आपको तरोताजा महसूस करवाएगा।