खर्रांटो की गंभीर समस्या से ऐसे मिलेगी राहत, ट्राई करें ये नुस्खे: Remedy to Avoid Snoring
Easy Tips to Avoid Snoring

Remedy to Avoid Snoring: रात में सोते समय खर्राटे लेना बिल्कुल आम बात है। कुछ लोगो को ये समस्या कम हो सकती है तो किसी के लिए अधिक चिंता का विषय बन जाती है। वैसे तो खर्राटे लेने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे किसी को ये परेशानी, थकान या तनाव की वजह से हो सकती है, तो किसी को नाक बंद रहने के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है। खर्राटे लेने वाले को खुद इस बात का पता नही चल पाता कि वह खर्राटे लेता है, क्योंकि वो गहरी नींद में होता है। जिस कारण इस खर्राटे की आदत में खुद से ज्यादा दूसरो को परेशानी होती है। यदि आप या आपके आस पास भी कोई ऐसा व्यक्ति है जिसको सोते समय खर्राटे लेने की समस्या है, तो आप कुछ घरेलू उपायों के प्रयोग से इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

य़ह भी देखें-पीरियड्स से पहले अगर आपको भी होता है सिरदर्द, तो ये जबरदस्‍त नुस्‍खा अपनाएं: Headache In Periods

खर्राटे लेने की समस्या से परेशान हैं, तो आज ही आजमाइए ये आसन और कारगर उपाय : Easy Tips to Avoid Snoring

पुदीना

Remedy to Avoid Snoring
Remedy to Avoid Snoring-Mint

पुदीने के तेल को गुनगुने पानी में मिलाकर उसके गरारे करने से कुछ दिनों में ही खर्रांटो की समस्या छूमंतर हो जाती है। अगर आपके पास पुदीने का तेल नही है तो आप पुदीने के पत्ते को पानी में उबालकर उससे भी गरारे कर सकते हैं।

दालचीनी

Cinnamon
Cinnamon

खर्रांटो की समस्या को खत्म करने के लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में दो चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पी सकते हैं। इस नुस्खे से आपको कुछ ही दिनों में खर्रांटो की समस्या में अंतर महसूस होगा।

यह भी देखे-सीढ़ियां चढ़ना-उतरना, कितना है लाभदायक

लहसुन

Garlic
Garlic

लहसुन में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। आप लहसुन का इस्तेमाल खर्रांटो की समस्या को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। रात को इसकी एक कली गुनगुने पानी से निगल लें, जिससे आपको खर्रांटो से राहत मिलेगी।

जैतून तेल

Olive Oil
Olive Oil

जैतून का तेल नाक में डालने से आपको सांस सम्बन्धित कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। रात को सोने से पहले जैतून के तेल की कुछ बूंदे नाक में डालने से धीरे धीरे खर्रांटो की समस्या भी दूर हो जाएगी।

हल्दी

Turmeric
खर्रांटो की गंभीर समस्या से ऐसे मिलेगी राहत, ट्राई करें ये नुस्खे: Remedy to Avoid Snoring 11

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी भी आपको खर्रांटो की समस्या से निजात दिला सकती है। हल्दी के उपयोग से नाक को साफ किया जा सकता है, जिससे सांस लेने में आपको राहत मिलेगी। इसके अलावा आप हल्दी को दूध में मिलाकर भी पी सकते हैं, जिससे सांस की परेशानी के अलावा बाकी रोगों को भी राहत मिलेगी।

देसी घी

Desi Ghee
खर्रांटो की गंभीर समस्या से ऐसे मिलेगी राहत, ट्राई करें ये नुस्खे: Remedy to Avoid Snoring 12

देसी घी के उपयोग से भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है। देसी घी को हल्का गर्म कर उसको नाक में डालने से खर्रांटो की परेशानी में निजात मिलती है।

शहद

Honey
Honey

शहद में प्रचुर मात्रा में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण होने के कारण यह खर्रांटो की समस्या में काफी लाभदायक होता है। आप इसको रात को सोने से पहले चाय या गर्म पानी में मिलाकर पिएं, इस से आपको जरूर राहत मिलेगी। शहद का सेवन करने से नाक खुल जाती है जिस कारण ऑक्सीजन सही मात्रा में अंदर पहुंचती है।

सोया मिल्क

Soya Milk
Soya Milk

अगर आपको भी खर्रांटो की समस्या परेशान करती है, जिस कारण आप रात को ठीक से सो नहीं पाते, तो आप सोया मिल्क का सेवन कर इस समस्या को खत्म कर सकते हैं।

प्याज

Onion
खर्रांटो की गंभीर समस्या से ऐसे मिलेगी राहत, ट्राई करें ये नुस्खे: Remedy to Avoid Snoring 13

प्याज खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ गुणकारी भी है। प्याज के इस्तेमाल से आप खर्रांटो की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं, इसके लिए बस अपको रोज रात के खाने में पकी हुई प्याज को शामिल करना होगा, इसकी महक आपके दिमाग को राहत पहुचाएगी और आप बिना खर्राटो के चैन की नींद सो पाएंगे ।