40 के बाद साल में एक बार जरूर करवाएं ये 5 हेल्थ टेस्ट: Health Test After 40
Health Test After 40

5 हेल्थ टेस्ट जो आपको 40 की उम्र के बाद कराने ही चाहिए

रेगुलर हेल्थ टेस्ट से आप कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बच सकती हैं।

Health Test After 40: अक्सर देखते हैं कि पूरे घर का ध्यान रखने वाली महिलाएं अपने ही स्वास्थ्य की तरफ ध्यान नहीं दे पाती हैं, लेकिन अगर आपकी उम्र 40 से ऊपर हो चुकी है, तो अब लापरवाही ठीक नहीं है, क्योंकि इस समय शरीर में कई परिवर्तन होते हैं और इस वजह से अन्दर ही अन्दर कई तरह की बीमारियाँ हो सकती हैं। ऐसे में रेगुलर हेल्थ टेस्ट से आप कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बच सकती हैं। यहां हम आपको ऐसे 5 टेस्ट बता रहे हैं, जो हर महिला को 40 की उम्र के बाद जरूर कराने चाहिए-

थायरॉइड टेस्ट

Health Test After 40
Thyroid Test

थायरॉइड आजकल एक बहुत ही सामान्य बीमारी हो गई है। थायरॉक्सिन हार्मोन बॉडी के मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करते हैं। इसके कम या ज्यादा हो जाने से शरीर में कई तरह की समस्याएँ जैसे वजन बढ़ना, थकान, अवसाद , नींद ना आना और चिड़चिड़ापन आदि हो सकती हैं। इसलिए आप हर साल थायरॉइड टेस्ट, जिसमें टी3, टी4 और टीएसएच शामिल हैं जरूर करवाएं। अगर आपको थायरॉइड है तो भी घबराने की कोई बात नहीं है, बस इसके लिए आपको हर दिन एक गोली खानी पड़ती है।

मैमोग्राफी टेस्ट

Health Test After 40 Years
Memography Test

आजकल ब्रैस्ट कैंसर बहुत तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन समय रहते जांच हो जाने से और इलाज शुरू हो जाने से यह पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इसलिए आपको यह देखते रहना है की ब्रेस्ट में कोई गांठ तो नहीं। हालांकि, कई बार सेल्फ-एग्जामिनेशन में पता नहीं चल पाता है, उसके लिए मैमोग्राफी कराएं। यह टेस्ट सस्ता होता है और 40 के पार करते ही हर साल महिलाओं को जरूर कराना चाहिए।

पेल्विक एग्जामिनेशन/ पैप स्मियर टेस्ट

Pelvic inflammatory test

40 की उम्र के बाद आपको यह टेस्ट भी जरूर करवाना चाहिए इससे सर्वाइकल या ओवेरियन कैंसर होने के जोखिम का पता चलता है। सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं में मौत का एक प्रमुख कारण है, लेकिन इसकी सही समय पर जांच हो जाने से इसको रोका जा सकता है।

कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल

Women's Health
Cholestrol Test

ह्दय रोग और स्ट्रोक के जोखिम से बचने के लिए साल में एक बार अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल की जांच करवाते रहें। कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल एक तरह का सामान्य सा ब्लड टेस्ट है। हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल के कारण ह्रदय से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। यदि आपका कोलेस्ट्रॉल हाई रहता है, तो सबसे पहले अपनी डाइट में बदलाव शुरू करें।

ब्लड शुगर लेवल टेस्ट

Blood Sugar Level
Blood Sugar Level Test

40 की उम्र के बाद डायबिटीज का खतरा बढऩे की संभावना ज्यादा होती है। डायबिटीज की समस्या से बचने के लिए अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखना जरूरी है। इसके लिए हमें नियमित रूप से अपना शुगर लेवल जांचने की भी जरूरत है। आपका ब्लड शुगर लेवल 70-100 mg/dl के बीच होना चाहिए, लेकिन अगर ये स्तर 100-126 mg/dl पर पहुंच जाए तो इसे प्री-डायबिटीज कंडीशन माना जाता है।

इसके बाद अगर शुगर 130 mg/dl से ज्यादा पर पहुंच जाता है तो यह काफी खतरनाक माना जाता है। शरीर में थोड़ा भी शुगर लेवल बढ़ रहा हो तो आप उसके प्रति सजग होकर खानपान को सुधार कर अपने शुगर लेवल को मेन्टेन कर सकते हैं।