फ्रूट्स खाते समय आप ये 5 गलतियां तो नहीं कर रहे हैं?: Fruits Health Tips
Fruits Health Tips

फ्रूट्स खाते समय आप ये 5 गलतियां तो नहीं कर रहे हैं

हर दिन कम से कम एक फल का सेवन जरूर करना चाहिए। फलों में फाइबर, विटामिन्स होते हैं साथ ही कैलोरी कम होती है जो वेट लॉस के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसलिए आजकल हैल्थ कौन्सशयस लोग फलों को डाइट में ज्यादा शामिल कर रहे हैं । जी हाँ, ये बिलकुल सही है कि हमें हैल्दी रहने के लिए फल खाना चाहिए लेकिन इसके साथ ही हमें ये भी जानना चाहिए कि फल खाने का सही तरीका क्या है। कई लोग गलत तरीके से फल को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, जो कि आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Fruits Health Tips: बचपन से हम सभी ये सुनते आए हैं कि अच्छी सेहत के लिए अपनी डाइट में फलों को शामिल करना बेहद जरूरी है। डॉक्टर्स भी हमेशा सलाह देते हैं कि हर दिन कम से कम एक फल का सेवन जरूर करना चाहिए। फलों में फाइबर, विटामिन्स होते हैं साथ ही कैलोरी कम होती है जो वेट लॉस के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसलिए आजकल हैल्थ कौन्सशयस लोग फलों को डाइट में ज्यादा शामिल कर रहे हैं । जी हाँ, ये बिलकुल सही है कि हमें हैल्दी रहने के लिए फल खाना चाहिए लेकिन इसके साथ ही हमें ये भी जानना चाहिए कि फल खाने का सही तरीका क्या है। कई लोग गलत तरीके से फल को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, जो कि आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए जाने उन गलतियों के बारे में जो अक्सर हम फल खाते समय करते हैं-

Fruits Health Tips: गलत समय पर फल खाना

Fruits Health Tips
eating fruit at the wrong time

अधिकांश लोग सुबह के समय फल खाना पसंद करते हैं, लेकिन फलों को सुबह खाली पेट खाना नुकसानदायक हो सकता हैं। खाली पेट इनका सेवन करने से कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। फलों में फाइबर और फ्रुक्टोज होता है, जिन्हें खाली पेट खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम और भी ज्यादा धीरे काम करने लगता है। अगर आप नाश्ते में फल लेते हैं तो आप फल खाते समय उसमें दालचीनी या सोंठ जैसे मसाले मिलाकर खाएं। सर्दियों के मौसम में सुबह फल खाने से बचें। इससे कफ की समस्या हो सकती है।

मिक्स करने से बचें

Fruits Health Tips and Time
Avoid mixing

कई लोग फलों को दूसरे खाने के साथ मिक्स करके खाते हैं, लेकिन यह गलत है। फल जल्दी डाइजेस्ट होते हैं। फलों को जब अन्य चीजों के साथ मिलाकर खाया जाता हैं तो इससे शरीर में कई तरह के विषाक्त पदार्थ बनने लगते हैं, जो की पाचन को धीरे कर सकते हैं। कई लोग फ्रूट चाट में फ्रूट्स को मिक्स कर लेते हैं, लेकिन यह तरीका गलत है। हमे कभी भी मीठे फलों को खट्टे फलों के साथ नहीं खाना चाहिए। मीठे फलों को मीठे के साथ और खट्टे फलों को खट्टे के साथ खाएं।

तुरंत पानी ना पियें

Fruits Health Benefits
Don’t Drink Water Emidately

कई लोग फल खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। इससे डाइजेस्टिव सिस्टम का पीएच लेवल असंतुलित हो सकता है। खासकर जब हम ऐसे फलों का सेवन करते हैं जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है जैसे तरबूज, खरबूज, खीरा, संतरा तो ये फल पेट में एसिडिटी को कम कर देते हैं जिससे की पीएच लेवल में बदलाव आ जाता है जो की हानिकारक है। विशेषज्ञों के अनुसार अधिक पानी वाले फल खाने के बाद पानी पीने से डायरिया भी हो सकता है।

छिलका ना खाना

Fruits Health Timing
The peel of the fruit is considered the best in terms of vitamins and antioxidants.

आजकल लोग हर फल को छील कर ही खातें है, लेकिन यह तरीका बिलकुल गलत है। फलों के छिलके में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट के हिसाब से फलों का छिलका सबसे अच्छा माना जाता है। सेब, अमरूद जैसे फलों के छिलके खाने से आपके मोटे होने की संभवना कम हो जाती है।

रात के समय फल खाने से बचें

Fruits Health Tips
Avoid eating fruits at night

डाइटिंग कर रहे लोग अक्सर वजन कम करने और लाइफस्टाइल मेन्टेन के लिए रात में डिनर की जगह फ्रूट्स ही लेते हैं, लेकिन शायद आपको यह अंदाजा नहीं है की यह आपके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है। जब हम सोने से तुरंत पहले फलों का सेवन करते हैं तो फलों से शुगर रिलीज होती है, जो हमारी नींद को ख़राब कर सकती है। रात के समय फलों का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

बस इन बातों का ख्याल रखें और फलों के गुणों से अपनी सेहत बनाएं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...