गट हेल्थ के खराब होने का दिखते हैं ये लक्षण, ना करें भूल से भी नजरअंदाज: Poor Gut Health
best foods for gut health

आपका पेट आपके भोजन को पचाने और संक्रमण और सूजन को रोकने के लिए विभिन्न बैक्टीरिया के सही संतुलन पर निर्भर करता है। आंत का स्वास्थ्य आपके मानसिक स्वास्थ्य, वजन, ब्लड शुगर और लीवर को भी प्रभावित करता है। दही जैसे प्रोबायोटिक खाद्य पदार्थ पहले से ही अच्छे बैक्टीरिया से भरे होते हैं। आपकी गट हेल्थ बहुत ही जरूरी होती है। ऐसे में आपको गट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए कुछ फूड्ल का सेवन करना चाहिए। 

फर्मेंटेड फूड

फर्मेंटेड बैक्टीरिया और खमीर वाले खाद्य पदार्थों को संरक्षित करने की एक विधि है। जब आप फर्मेंटेड फूड जैसे दही, केफिर, किमची और साउरक्रोट खाते हैं, तो आपको उनमें जीवित बैक्टीरिया मिलते हैं। यह उन्हें प्रोबायोटिक्स का एक बड़ा स्रोत बनाता है।

केले

Health Benefits of Bananas
Health Benefits of Bananas

केले आपके पेट को इनुलिन की आपूर्ति करते हैं, एक प्रकार का फाइबर जो अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ने में मदद करता है। इससे आपका पाचन दुरुस्त होता है। इसके सेवन से लंबे वक्त तक पेट भरा रहता है और वजन भी कम होता है। 

पत्तेदार हरी सब्जियां

पत्तेदार हरी सब्जियों में फाइबर और विशेष कार्ब की मात्रा अधिक होती है, ये दोनों सहायक आंत बैक्टीरिया को पोषण देते हैं। इससे आपकी गट हेल्थ अच्छी रहती है। 

साबुत अनाज

आपका शरीर अपने आप फाइबर को नहीं तोड़ सकता। जब यह आपकी बड़ी आंत में पहुंचता है, तो आंत के बैक्टीरिया इसे फर्मेंटेड करने का काम करते हैं। यह एसिड बनाता है जो आपकी आंतों में कोशिकाओं को पोषण देता है और आपकी आंत को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाने में मदद करता है।

यह भी देखें-लंबे वक्त तक कोविड होने के बाद बढ़ सकता है कई बीमारियों का खतरा, रिसर्च में हुआ प्रूफ: Long-Term Effects of Covid

पॉलीफेनोल्स फूड आइटम

Hair Care Tips
polyphenols food item

खाद्य पदार्थों में मौजूद ये यौगिक सूजन और संक्रमण से लड़ते हुए आपकी कोशिकाओं को क्षति से बचाते हैं। चाय, कॉफी और रेड वाइन पॉलीफेनोल्स से भरपूर होते हैं। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...