Benefits of Cumin
Benefits of Cumin

Benefits of Cumin: जीरा हर रसोईघर में मौजूद होता है। क्या आप जानते हैं ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है और इससे कई बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है। ऐसा कहा जाता है कि जीरे का जब भी सेवन करें उसे भिगोकर ही इस्तेमाल में लाएं। पतले होने के लिए आप जीरे का पानी, चाय या जीरे का उबालकर सेवन कर सकती हैं। आज डायटिशियन और फैट टू स्लिम की फाउंडर शिखा अग्रवाल शर्मा बता रही हैं इसके फायदे और इसके इस्तेमाल के बारे में।

किंग ऑफ किचन है जीरा

Benefits of Cumin
King of Kitchen

जीरा सिर्फ पतले होने के लिए ही नहीं, बल्कि शरीर को सेहतमंद रखने के लिए भी इस्तेमाल होता है। इसीलिए इसे किंग ऑफ किचन कहा जाता है। बहुत से लोग इस बात से अंजान हैं कि जीरा ओवरऑल सेहत को फायदा पहुंचाता है।

जीरे का पानी पीने का सही तरीका

जब भी इसकी बात आती है तो लोग जीरे के पानी की बात करते हैं। आमतौर पर लोग रात में जीरा भिगोकर सुबह उसका पानी पीते हैं और जीरे को फेंक देते हैं, जबकि ऐसा करना गलत है क्योंकि जीरे में ही सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं और लोग सिर्फ छानकर इसका पानी पीते हैं और जीरे को फेंक देते हैं। दरअसल, जीरा नमक की तरह पानी में नहीं घुलता। ऐसे में आपको जीरे का पूरा फायदा लेने के लिए पानी के साथ जीरे का भी सेवन करना है। आप चाहे तो पानी के साथ जीरा चबाने के बजाय सीधे निगल सकते हैं। 

Benefits of Cumin
Cumin’s water

वजन कम करने में है मददगार

Benefits of Cumin
It is helpful in reducing weight

जीरे का सबसे बड़ा फायदा है ये वजन कम करने में मदद करता है खासकर, बैली फैट को कम करने में। दरअसल जीरे के सेवन से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। वजन कम करने के लिए आप सुबह खाली पेट और रात को डिनर के बाद एक-एक चम्मच जीरे का सेवन पानी के साथ करें।

डायबिटीज को करता है कंट्रोल

Benefits of Cumin
Controls diabetes

डायबिटीज की समस्या होना आजकल बहुत आम बात हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं जीरे के सेवन से डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए सुबह खाली पेट और रात में डिनर के बाद आधा- आधा चम्मच बिना भुना जीरा पानी के साथ निगल लीजिए।

कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में है लाभदायक

Benefits of Cumin
Cholesterol

जीरे के सेवन से बढ़े हुए कॉलेस्ट्रॉनल को कम किया जा सकता है। इसके लिए आप सुबह खाली पेट एक चम्मच जीरे को पानी के साथ निगल लीजिए।

पीसीओडी/पीसीओएस और पीरियड्स की समस्याओं को करता है दूर

Benefits of Cumin
Treats problems of PCOD/PCOS

आजकल महिलाओं में पीसीओडी/पीसीओएस और मेनोपॉज की समस्याएं कम उम्र में देखने को मिल रही हैं। हर पांच में से 3 लड़कियों को पीसीओडी की समस्या होने लगी है। इसकी वजह से पीरियड्स रेगुलर ना होने की समस्‍या हो जाती है। पीसीओडी की समस्या के लिए जीरा बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको एक पीसीओडी ड्रिंक बनानी है। ड्रिंक बनाने के लिए आपको एक गिलास पानी लेना है। उसमें दो चम्मच हल्दी, दो चम्मच जीरा, दो चम्मच काले सरसों के बीज और आधा चम्मच धनिया पाउडर मिलाना है। इन सबको अच्छी‍ तरह से मिला लीजिए और इस ड्रिंक को दिनभर पीजिए। इस ड्रिंक से पीसीओडी की समस्या को दूर करने में बहुत मदद मिलेगी। पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द, पेट में दर्द होने या क्रैंप्स‍ पड़ने पर भी इस ड्रिंक का सेवन किया जा सकता है। 

एंजाइटी और डिप्रेशन को दूर करने में है कारगर

Benefits of Cumin
Depression and Anxiety

आज के लाइफस्टाइल के चलते लोगों को डिप्रेशन और एंजाइटी होना बहुत आम बात हो गई है। कम ही लोग जानते होंगे कि जीरे के सेवन से एंजाइटी और डिप्रेशन की समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। इसके लिए आपको सुबह खाली पेट नॉर्मल पानी से एक चम्मच जीरे का सेवन करना है।

अब तो आप समझ गए होंगे जीरे के कितने फायदे हैं। बहुत से लोग जीरे को सिर्फ मसाले के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जीरे के सही तरह से सेवन से एक नैचुरल ट्रीटमेंट किया जा सकता है। जीरे के सेवन के समय ध्यान रखें कि बहुत तेज गर्म पानी ना हो। कमरे के तापमान या फिर हल्के गुनगुने पानी से ही जीरे या अन्य हर्ब्स का इस्ते‍माल करें। गर्मियों के दिनों में आप नॉमर्ल फिल्टर वॉटर से भी जीरे का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा हर्ब्स का सेवन करते हुए खुश रहेंगे तो इसका अधिक प्रभाव पड़ेगा।

Leave a comment