फिश स्पा कराने से सेहत को होते हैं ये नुकसान: Fish Spa Side Effects
Fish Spa Side Effects

फिश स्पा कराने से सेहत को होते हैं ये नुकसान

Fish Spa Side Effects : फिश स्पा कराने से भले ही आपके पैर काफी खूबसूरत लगें, लेकिन कई बार इससे नुकसान का खतरा रहता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

Fish Spa Side Effects: स्किन और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम में से कई लोग तरह-तरह के प्रयास करते हैं। कई लोग महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं, ताकि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगे। इन ब्यूटी ट्रीटमेंट में फिश स्पा भी शामिल है। यह एक तरह का पेडिक्योर है, जिसकी मदद से पैरों के डेड सेल्स को बाहर निकाला जाता है। इन दिनों फिश स्पा का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ रहा है। आपको यह बड़े-बड़े मॉल में कई बार दिखे भी होंगे और आप में से कई लोग फिश स्पा कराना भी चाह रहे होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिश स्पा कराने से जितना ज्यादा आपको फायदा होता है, उससे कहीं ज्यादा इससे नुकसान भी हो सकता है। जी हां, फिश स्पा कराने से स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। आइए जानते हैं फिश स्पा कराने से होने वाले कुछ नुकसान –

संक्रमण फैलने का खतरा

Fish Spa Side Effects
Fish Spa Side Effects to body

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप बार-बार फिश स्पा कराते हैं, तो इसकी वजह से आपको एक्जिमा, सोरायसिस जैसी गंभीर बीमारी का खतरा रहता है। आश्चचर्य की बात यह है कि इससे एड्स जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है। क्योंकि इन मछलियों द्वारा फिश स्पा कई लोगों द्वारा कराया गया होगा, जिसमें कुछ एड्स से संक्रमित व्यक्ति भी हो सकते हैं। ऐसे में आप भी संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए फिश स्पा कराने से पहले एक बार इस बारे में विचार जरूर करें।

स्किन इन्फेक्शन होने की संभावना

फिश स्पा कराने से स्किन पर इन्फेक्शन की परेशानी हो सकती है। इसलिए अगर आप स्किन इन्फेक्शन से बचाव करना चाहते हैं, तो फिश स्पा से दूरी बना लें। दरअसल, फिश स्पा कराने वाले टैंक में कई सारी मछलियां मौजूद होती हैं, जिसमें से कुछ मछली बैक्टीरिया से प्रभावित होते हैं। ऐसे में स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा सामान्य है। इसलिए अगर आप फिश इन्फेक्शन से बचना चाहते हैं, तो फिश स्पा न कराना ही आपके लिए बेहतर विकल्प है।

Fish Spa Side Effects to Skin Infection

स्किन टोन को करता है खराब

कुछ लोगों को फिश स्पा कराने से स्किन टोन खराब हो सकता है। दरअसल, फिश स्पा में सही तरह से पेडिक्योर नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से आपकी स्किन सॉफ्ट दिखने के बजाय और अधिक रफ दिखने लगती है। ऐसे में पैरों की स्किन बंपी और अनइवेन हो सकती है।

Leg Skin
Fish Spa Side Effects for Leg Skin

पैरों के नाखून हो सकते हैं खराब

फिश स्पा कराने से पैरों के अंगूठे और उंगलियों के नाखून खराब हो सकते हैं। दरअसल, कई बार टैंक में मौजूद मछलियां नाखूनों को बाइट करती हैं, जिसकी वजह से नाखून खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

Nail Care
Nail Care

फिश स्पा कुछ हद तक आपके लिए बेस्ट हो सकता है। हालांकि, कुछ स्थितियों में इससे नुकसान होने का भी खतरा है। ऐसे में जब भी फिश स्पा कराएं, तो थोड़ा सतर्क हो जाएं।