Diabetes Early Signs

डायबिटीज के लक्षण जानकर कर सकते हैं समय पर बचाव

आज के समय में लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। इन बीमारियों में थायराइड, हाई ब्लड प्रेशर, पेट की परेशानी जैसी बीमारियां काफी कॉमन है।

Early signs of diabetes : आज के समय में लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। इन बीमारियों में थायराइड, हाई ब्लड प्रेशर, पेट की परेशानी जैसी बीमारियां काफी कॉमन है। इसके अलावा लोगों में डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ा है। इसका कारण खराब खानपान और लाइफस्टाइल माना जाता है। इसलिए अगर आप डायबिटीज से बचाव करना चाहते हैं, तो अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाएं, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जो अगर एक बार हो जाए तो इसका जड़ से इलाज संभव नहीं है। डायबिटीज की परेशानी होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। वहीं, कुछ लक्षण डायबिटीज होने से पहले भी नजर आते हैं। आज हम आपको इस लेख में डायबिटीज होने से पहले शरीर में दिखने वाले कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में-

शारीरिक रूप से कमजोरी

डायबिटीज होने से पहले मरीजों को काफी ज्यादा कमजोरी और थकान महसूस होती है। इसलिए अगर आपको बिना वजह काफी ज्यादा कमजोरी और थकान हो रही है तो इस स्थिति को नजरअंदाज न करें। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है। ताकि समय पर आपका इलाज करके डायबिटीज की परेशानी को होने से रोका जा सके।

वजन तेजी से कम होना

डायबिटीज होने से पहले मरीजों का वजन काफी ज्यादा कम होने लगता है। अगर आपका वजन बिना वजह कम हो रहाहै, तो इस स्थिति में फौरन डॉक्टरी सलाह लें। दरअसल, कई बार वजन घटने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें डायबिटीज के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियां होती हैं। इसलिए इसे अंदाजन न करें। अगर आप समय पर अपना इलाज कराते हैं, तो काफी हद तक डायबिटीज की परेशानी को होने से रोका जा सकता है।

बार-बार पेशाब जाना

डायबिटीज होने से पहले मरीजों के शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आते हैं। इन बदलावों में बार-बार पेशाब आने की परेशानी भी शामिल होती है। हालांकि, कई स्थितियों में अन्य कारणों से भी बार-बार पेशाब आ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप समय पर अपना टेस्ट कराएं, ताकि डायबिटीज होने की संभावना को कम किया जा सके।

बार-बार प्यास लगना

डायबिटीज होने से पहले मरीजों को काफी ज्यादा प्यास का अनुभव होता है। ऐसे लोगों को बार-बार पानी पीने पर भी संतुष्टि नहीं मिलती है। अगर आपको भी बिना वजह बार-बार प्यास लग रही है तो इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।

यूरिन इन्फेक्शन बार-बार होना

डायबिटीज होने से पहले कुछ लोगों को बार-बार यूरिन इन्फेक्शन की परेशानी होती है। दरअसल, इसका कारण कमजोर इम्यूनिटी हो सकती है। ऐसे में वायरल और बैक्टीरियल परेशानियों का खतरा अधिक रहता है। इसलिए अगर आपको बार-बार यूरिन इन्फेक्शन की परेशानी हो रही है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डायबिटीज होने से पहले मरीजों के शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। अगर आप इन लक्षणों को समय पर पहचान लेते हैं, तो डायबिटीज के खतरों को काफी हद तक कम कर सकते हैं। साथ ही आप अन्य परेशानियों से भी बच सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment