हेल्दी हार्ट के लिए खाने में शामिल करें ये 5 तरह के तेल: Cooking Oil For Healthy Heart
Cooking Oil For Healthy Heart

दिल को करें सेहतमंद इन 5 तरह के तेल से

अगर आप खुद को और अपने परिवार के सदस्यों के दिल को लंबी उम्र तक हेल्दी रखना चाहती हैं तो अपने खाने में ये 5 तरह के तेल जरूर शामिल करेंI

Cooking Oil For Healthy Heart: हम अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए उनकी खानपान से लेकर उनकी हर छोटी से छोटी जरूरत का विशेष ध्यान रखते हैंI लेकिन एक सबसे जरूरी चीज़ को अनदेखा कर देते हैं, वह है कुकिंग ऑयलI जी हाँ, हेल्दी हार्ट के लिए ये जानना सबसे जरूरी है कि हम खाने में किस तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैंI आज हम आपको कुछ ऐसे कुकिंग ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से आपके दिल की सेहत अच्छी बनी रहेगीI तो अगर आप खुद को और अपने परिवार के सदस्यों के दिल को लंबी उम्र तक हेल्दी रखना चाहती हैं तो अपने खाने में ये 5 तरह के तेल जरूर शामिल करेंI

जैतून का तेल

Cooking Oil For Healthy Heart
Olive Oil

जैतून के तेल को ऑलिव ऑयल के नाम से भी जाना जाता हैI यह तेल दिल के लिए काफी लाभकारी माना जाता हैI इस तेल में पॉलीफेनोल्स नामक तत्व पाया जाता है, जो दिल की बीमारियों का खतरा कम करता हैI जैतून के तेल में हेल्दी फैट्स भी होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में सहायक होते हैं, जिससे दिल से संबंधित बिमारियों का खतरा कम होता हैI इसमें ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो वेट लॉस में सहायक होते हैं और इम्यून शक्ति को भी बढ़ाते हैंI 

मूंगफली का तेल

Groundnut Oil
Groundnut Oil

हेल्दी हार्ट के लिए मूंगफली का तेल सबसे अच्छा माना जाता हैI मूंगफली के तेल में विटामिन ई और मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स पाए जाते हैं, जिससे इस तेल के सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और हार्ट बेहतर होती हैI

सरसों का तेल

Mustard oil
Mustard oil

अधिकांश लोगों को ये नहीं पता होगा कि सरसों का तेल हमारे दिल के लिए काफी अच्छा होता हैI सरसों के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स  और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स के साथ ही इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स पाया जाता है, जो हेल्दी हार्ट के लिए काफी अच्छा होता हैI 

सोयाबीन का तेल

soyabean oil
soyabean oil

सोयाबीन का तेल भी दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता हैI इसमें अच्छी किस्म के आवश्यक फैटी एसिड होते हैं, जिससे हेल्थ अच्छा रहता हैI ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल को जमा होने से रोकता हैI ये बंद धमनियों और दिल से संबंधित बिमारियों जैसे हार्ट अटैक, स्ट्रोक के जोखिम को काफी कम करता हैI

तिल का तेल

Sesame Oil
Sesame Oil

तिल का तेल दिल की सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता हैI इस तेल में ओमेगा -3, ओमेगा-6 और ओमेगा-9 फैटी एसिड पाया जाता है, जो दिल के लिए काफी अच्छा माना जाता हैI साथ ही तिल का तेल शुगर की बीमारी में भी काफी लाभकारी माना जाता हैI तिल के तेल के सेवन से फास्टिंग ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन ए1सी में भी कमी आती हैI खाने में तिल का तेल इस्तेमाल करने से खाने का स्वाद काफी अच्छा आता हैI इसलिए अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आज से ही इस तेल को अपने खाने में जरूर शामिल करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...