Second Pregnancy With a Small Child
Second Pregnancy With a Small Child

इन तरीकों से बच्चे के साथ दूसरी प्रेगनेंसी को सहज बनाएं

यहाँ हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं कि आप कैसे छोटे बच्चे के साथ अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को सहज बना सकती हैंI

Second Pregnancy With a Small Child: अगर आपका पहला बच्‍चा अभी काफी छोटा है और आपने दोबारा से कंसीव कर लिया है तो यह समय आपके लिए मुश्किल भरा दौर होता हैI पहले बच्चे की देखभाल के साथ-साथ घर की जिम्मेदारियों को निभाने में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और इसकी वजह से आपका तनाव में आना लाजिमी भी हैI लेकिन ये सारी चीजें एक साथ मैनेज करना संभव हैं, अगर आप इसकी थोड़ी सी प्लानिंग कर लें और कुछ खास बातों का ध्यान रखेंI यहाँ हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं कि आप कैसे छोटे बच्चे के साथ अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को सहज बना सकती हैंI

Also read: पहली बार प्रेगनेंसी  में इन बातों का रखें ध्यान

Give priority to your health

महिलाओं की आदत होती है कि वे खुद से ज्यादा परिवारवालों की सेहत का ध्यान रखती हैंI लेकिन अपनी दूसरी प्रेगनेंसी में आप खुद को प्राथमिकता देंI अपने खाने-पीने का अच्छे से ध्यान रखेंI ऐसा बिलकुल ना करें कि बच्चे और पति की देखभाल में इतना व्यस्त हो जाएँ कि खुद पर ध्यान ही ना देंI

Give some responsibility to your husband too

आपका बच्चा अभी छोटा है और आपने फिर से कंसीव कर लिया है तो ऐसे में आप घर की सारी जिम्मेदारी अपने तक ही सीमित ना रखें, थोड़ी जिम्मेदारी आप अपने पति को भी दें, ताकि वे आपकी मदद कर सकें और आपको थोड़ा आराम मिल सकेI अगर आप सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ही रखेंगी तो आपको प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह की परेशानियों से गुजारना पड़ेगा, इसलिए बेहिचक पति के साथ घर की जिम्मेदारियां बांटेंI

Train your child in small things

जैसे ही आपको पता चलता है कि आपने फिर से कंसीव कर लिया है तो आप उसी समय से अपने बच्चे को छोटी-छोटी चीजों की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दें, ताकि उसे धीरे-धीरे चीजों की आदत लग जाए और आगे चलकर आपको ज्यादा परेशानी ना हो, जैसे आप बच्चे को अकेले खेलने की आदत डालें, अगर बच्चे को गोद में सोने की आदत है तो उसे बिस्तर पर सोने की आदत डलवाएंI ऐसी छोटी-छोटी चीजें बच्चे को समय से सिखाने से बच्चे को इसकी आदत हो जाती है और दूसरे बच्चे के आने के बाद वह आपको इन चीजों के लिए बहुत ज्यादा परेशान नहीं करता हैI

Take help from your loved ones

अपनों का साथ जीवन में बहुत जरूरी होता हैI उनके साथ से हर परेशानी का हल चुटकियों में निकलता है, इसलिए आप इस समय अपनों की मदद लेंI अपने मन में कोई भी नकारात्मक विचार ना लेकर आएं कि सब आपके लिए क्या सोचेंगे या कहीं मदद करने से इनकार ना कर देंI आप प्यार से अपनों की मदद मांगे, आपके अपने इस मुश्किल समय में आपकी मदद जरूर करेंगेI

Plan household chores

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि घर में काम ना हो तो भी महिलाएं ढूंढ-ढूंढ कर काम  निकालती हैं, आप प्रेगनेंसी के दौरान ऐसा करने से बचेंI अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को सहज बनाने के लिए आप घर के कामों की प्लानिंग करें और जो काम ज्यादा जरूरी हों, बस उन्हें ही करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...