World Cancer Day

इन 5 टेस्ट से करें कैंसर से बचाव

कैंसर से बचाव के लिए इसके शुरूआती लक्षण को पहचानना और इसके बचाव से जुड़े टेस्ट समय-समय पर कराते रहना बहुत जरूरी होता है।

Cancer Detection Test: कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है। इसका इलाज अगर सही समय पर ना किया जाए तो इसकी वजह से व्यक्ति की जान भी चली जाती है। इससे बचने के लिए शुरुआत में ही इसका पता लगाना बहुत जरूरी होता है ताकि मरीज की जान आसानी से बचाई जा सके और वह सामान्य जीवन जीने में सक्षम बन सके।

लेकिन कैंसर बीमारी के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि अधिकांश लोगों को इसके शुरुआती लक्षण का पता ही नहीं चलता है जिसकी वजह से लोग इस गंभीर बीमारी के अंतिम चरण पर पहुँच जाते हैं, तब इसका इलाज करने के लिए डॉक्टर्स के पास जाते हैं।  लेकिन कैंसर से बचाव के लिए इसके शुरूआती लक्षण को पहचानना और इसके बचाव से जुड़े टेस्ट समय-समय पर कराते रहना बहुत जरूरी होता है। लोगों में कैंसर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है कि कैंसर की जांच के लिए कौन-कौन से टेस्ट होते हैं। आइए जानते हैं कि कैंसर से बचाव के लिए आपको समय-समय पर कौन-कौन से टेस्ट कराते रहना चाहिए। आपको बता दें कि हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है।

Body Screening Test

बॉडी स्क्रीनिंग टेस्ट में पूरे शरीर की स्क्रीनिंग की जाती है। इसके द्वारा शरीर में कैंसर का पता आसानी से लगाया जाता है। डॉक्टर्स इस स्क्रीनिंग टेस्ट में आपके शरीर में बन रही गांठ का पता लगाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान शरीर में हो रहे सभी बदलाव और त्वचा के रंग में परिवर्तन को देखकर कैंसर का पता लगाने की कोशिश की जाती है।

Imaging Test (X-Ray)

इमेजिंग टेस्ट को एक्स-रे के नाम से भी जाता जाता है। इमेजिंग टेस्ट और अल्ट्रासाउंड से भी कैंसर का पता लगाया जा सकता है। इस टेस्ट में कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी (सीटी) स्कैन, बोन स्कैन, मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग व  एमआरआई इत्यादि टेस्ट किए जाते हैं। इन सभी टेस्ट को समय-समय पर कराने से कैंसर से आसानी से बचा जा सकता है और अगर जरूरत पड़ी तो इसका इलाज भी किया जा सकता है।

Urine Test

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यूरिन टेस्ट के द्वारा भला कैसे कैंसर से बचा जा सकता है। यूरिन टेस्ट तो यूरिन इन्फेक्शन के लिए किया जाता है तो आपको बता दें कि इसके जरिए भी कुछ तरह के कैंसर की पहचान आसानी से की जाती है। यह टेस्ट लैब में किया जाता है। कैंसर से बचाव के लिए डॉक्टर समय-समय पर लोगों को यह टेस्ट कराने की सलाह देते हैं।

ब्लड टेस्ट हर किसी को साल में कम से कम दो बार जरूर कराना चाहिए। कुछ ब्लड टेस्ट ऐसे भी होते हैं जिसके जरिए शरीर में विकसित हो रहे कैंसर सेल्स की आसानी से पहचान करने में मदद मिलती है और समय रहते इनका इलाज संभव हो पाता है।

Pap smear test

पेप स्मीयर टेस्ट आमतौर पर महिलाओं में कैंसर का पता लगाने के लिए किया जाता है। पेप स्मीयर टेस्ट 25 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को हर साल जरूर कराना चाहिए, ताकि उनमें कैंसर का पता आसानी से लगाया जा सके।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...