लीवर के डैमेज होने पर दिख सकते हैं ये 4 लक्षण: Damaged Liver Signs
Damaged Liver Signs

Damaged Liver Signs: लीवर मानव शरीर के सबसे अहम हिस्सों में से एक है। आपकी बॉडी में ब्लड को फिल्टर करने से लेकर आपकी बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने का भी काम करता है। ऐसे में अगर आपका लीवर सही से काम नहीं कर पाता, तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अगर शरीर में ये 4 लक्षण नजर आने लगें, तो समझ लें कि आपका लीवर मुश्किल में है।

बॉडी में फैट जमा होना

Damaged Liver Signs
accumulation of fat in the body

अक्सर लीवर के डैमेज होने पर पेट में सूजन आने लगती है। इसके साथ ही शरीर पर भी फैट जमा होने लगता है। अक्सर इसे लोग मोटापा समझ लेते हैं। इसे हल्के में ना लें। अगर समय रहते इसका इलाज ना किया जाए, तो आपकी कंडीशन और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे में आपका लीवर शरीर को सही से डिटॉक्स नहीं कर पाता और फैट जमा होने लगता है।

जरूरत से ज्यादा थकान होना

थकान होना काफी आम है, लेकिन अगर आप हर वक्त थका हुआ महसूस करते हैं, तो ये चिंता का विषय हो सकता है। अक्सर लीवर में परेशानी होने पर आपको इस तरह की दिक्कत हो सकती है।

पेशाब के रंग में बदलाव

लीवर में कमी आने पर इसका सीधा असर आपके यूरिन पर भी पड़ता है। ऐसे में आपके यूरिन के कलर में बदलाव आ सकता है। ऐसे में यूरिन का कलर काफी ज्यादा पीला और आंखों का रंग भी पीला नजर आ सकता है।

यह भी देखें-तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से हो सकते हैं कई नुकसान: Disadvantages of Copper Water

उल्टी होना

Vomiting Problem
vomiting

अगर आपको बार-बार उल्टी आती है, तो ये भी लीवर की खराबी का एक लक्षण हो सकता है। ऐसे में आपको इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...