हरियाली तीज पर ट्राय करें चारु असोपा जैसे लहंगा डिज़ाइन: Hariyali Teej Style
Hariyali Teej Style

Hariyali Teej Style: हरियाली तीज सुहागन महिलाओं के लिए विशेष त्योहार होता है। इस दिन यह सोलह शृंगार करती है, कुछ पार्लर जाकर तो कुछ खुद से तैयार होती है। अलग-अलग तरह के कपड़े स्टाइल करती है, कुछ ज्वेलरी तो कुछ विशेष ध्यान अपने पारम्परिक कपड़ों पर देती है। अगर आप भी कपड़ों पर ध्यान देने वालों में से है, तो आप चारु असोपा जैसे कुछ पारम्परिक लहंगो को ट्राई कर सकती है।इससे आप खूबसूरत के साथ स्टाइलिश भी दिखेंगी।

राजस्थानी गोटा पट्टी लहंगा डिजाइन

सबका पसंदीदा हरियाली तीज का त्योहार आने वाला है, जिसमें राजस्थानी लुक को आप केरी कर सकती है। गोटा पट्टी वाला लहंगा वहां के चलन में है और आपको एक एथनिक लुक देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस तरह का लहंगा आपको राजसी रॉयल लुक देगा।

हैवी बॉर्डर वर्क लहंगा डिजाइन

अगर आप तीज पर कुछ हेवी पहनना चाहती है या आपकी यह शादी के बाद पहली तीज है, तो आप इसके लिए चारु असोपा का हेवी लुक जैसा लंहगा ट्राई कर सकती है। इसके लिए ऐसे लहंगे को चूज करें जिसमें चौडे़ बॉर्डर वाला काम हुआ हो। क्योंकि इससे ही पूरा लंहगा हैवी नजर आएगा। आप चाहे तो चोली भी ऐसे ही भारी काम वाली  ले सकती हैं। या इसके साथ कुछ हल्का भी ट्राई कर सकती है,लेकिन अगर आप हेवी लुक की चोली भी ले रही है तो इसके साथ किसी भी हेवी ज्वेलरी को पहनने से बचे। बस इयररिंग्स को स्टाइल करें और लुक को कंप्लीट करें। इस तरह के लहंगे आपको मार्केट में 1000 से 1200 की प्राइस रेट  में खरीद सकती हैं।

यह भी देखे-ड्रीम गर्ल 2 से पहले अपनी इन 3 फ़िल्मों से फैंस का दिल जीत चुके हैं आयुष्मान: Ayushman Khurana Hit Movies

स्टोन वर्क लहंगा डिजाइन

अगर आपकी शादी को अभी बस 1 से  2 महीने हुए है और शादी होते ही त्यौहारों ने दस्तक दे दी है तो ऐसे में आप अपना शादी का जोड़ा भी तीज पर नॉर्मल तरीके से स्टाइल करके पहन सकती है। अगर आप वो नहीं पहनना चाहती तो  आप कुछ स्टोन वर्क लहंगा डिजाइन चुन सकती है। चारू असोपा के इस लहंगा लुक मे उन्होंने नेट फैब्रिक में स्टोन वर्क वाले लहंगे को स्टाइल किया है। इसके साथ सिंपल काम के ब्लाउज और साथ में कुछ हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती है।

इसके लिए आप ब्लाउज को नए तरीके से भी स्टाइल कर सकती है। इसके साथ आप कोई भी ज्वेलरी केरी कर सकती है। इस तरह के लहंगे  मार्केट में 1000 से 1500 की रेंज में असानी से मिल जाएंगे।

पारंपरिक लुक के लिए पहनें यह लहंगा

अगर आप अपने लुक को बाकी सबके लुक से अलग रखना चाहती है और लाल , पीले रंग के आलावा कोई और रंग का लहंगा ट्राय करना चाहते हो तो इस तीज आप पारम्पारिक राजस्थानी लहंगा को चुन सकती है। इसमें अलग-अलग कलाओं का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही चोली पर सीपों और शंखों का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी पेयर कर सकते है।

पिंक लहंगा देगा फेस्टिव लुक

अगर आप पिंक लवर हैं तो यह लहगा आपके लिए बेस्ट है, इसमें पिंक बेस पर हेवी नकाशी का काम हुआ है। जिसके साथ चोली भी सेम पैटर्न की है और दुप्पटे को लहरिया लुक में हलके गोटा पट्टी से सजा रखा है। जिसके साथ आ भी चारू की तरह बोरला और एथनिक ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती है।