Charu Asopa: चारू असोपा टेलीविजन इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम हैं, जिन्होंने कई सारे टीवी सीरियल में अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए दर्शकों के बीच खास जगह हासिल की है। यह रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर मेरे अंगने में, कर्ण संगिनी, कैसा यह रिश्ता अनजाना समेत उन्होंने कई सारे हिट डेली सोप में काम किया है।
read also: हरियाली तीज पर ट्राय करें चारु असोपा जैसे लहंगा डिज़ाइन: Hariyali Teej Style
प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने बहुत नाम कमाया है लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब अपने पर्सनल जिंदगी को लेकर वह काफी सुर्खियों में रही हैं। चारु की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी और दोनों की एक बेटी जियाना है। लंबे समय तक यह दोनों साथ रहे लेकिन सार्वजनिक झगड़ों और आरोप प्रत्यारोप के बाद 8 जून 2023 को इन्होंने तलाक ले लिया।
बेटी के साथ वक्त बिताने पर की बात
चारु अब राजीव से अलग होकर अपनी बेटी के साथ रहती है। अब हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्हें अपने वर्तमान जीवन के बारे में बात करते हुए देखा गया। यह तो हम सभी जानते हैं कि एक एक्टर का शेड्यूल कितना ज्यादा व्यस्त होता है। लेकिन इन सबके बावजूद भी उन्होंने प्रोफेशनल कमिटमेंट और पर्सनल लाइफ में संतुलन बनाया है। एक्ट्रेस ने यह बताया कि वह मॉम गिल्ट से किस तरह से निपटती हैं। चारु ने कहा कि कई बार ऐसा होता है जब वह अपने बच्चों के साथ समय नहीं बिता पाती हैं लेकिन वह कुछ समय बाद इस समय की भरपाई कर लेती हैं।
बताई छोटी छोटी बात
चारु ने यह बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सभी कमिटमेंट को मैनेज किया है। उन्होंने बताया कि वह काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं, लेकिन उन्हें जब भी खाली समय मिलता है वह उसे अपनी बेटी के साथ बिताती हैं। बच्चों के साथ कहीं यात्रा पर जाना हो या फिर इंजॉय करना हो वह उसे समय देना पसंद करती हैं। क्योंकि मेरे पास इन दोनों के अलावा कुछ भी नहीं है। अब उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया है इसलिए उसे दोस्तों के साथ घूमने मिलने और नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है।
पुराने रिश्तों से अच्छे संबंध
कुछ समय पहले चारु ने यह बताया था कि अपने पूर्व पति राजीव सेन के साथ ससुराल वालों के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। यह उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि वह अपनी बेटी के लिए सब कुछ सिंपल रखना चाहती हैं। उसके सामने कोई परेशानी खड़ी नहीं करना चाहती। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को बड़े होने के बाद अपने पिता और बाकी लोगों के साथ अच्छे और सहज संबंध बनाने होंगे।
