Shaitan Movie Review: अजय देवगन और आर माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म शैतान आज रिलीज हो गई है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। अजय देवगन, आर माधवन और लम्बे समय बाद ज्योतिका की इस फिल्म में सस्पेंस, ड्रामा, हॉरर एलिमेंट के साथ रोंगटे खड़े करने वाला म्यूजिक इसके प्रति आकर्षित करता है। अजय देवगन को दृश्यम के बाद अपने परिवार को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाले किरदार में देखना दर्शकों को उत्साहित करता है। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो आईए जानते हैं कि फिल्म के बारे में फिल्म क्रिटिक्स का क्या रिव्यू है।
Also read :‘शैतान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़,आर माधवन का दिखा अलग अंदाज़: Shaitaan Trailer Release
क्या है तरण आर्दश का रिव्यू
जाने माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श फिल्मों के बारे में सबसे पहले अपनी राय देने के लिए जाने जाते हैं। तरण आदर्श ने ‘शैतान’ के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिव्यू दिया है। उनके मुताबिक फिल्म में ड्रामा, सस्पेंस और थ्रिल इन एलीमेंट्स को एक साथ बखूबी पेश किया है। फिल्म की कहानी ऐसी है कि सभी एक्टर्स को अपना काम पेश करने के लिए अच्छा स्कोप मिला है। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका ने बेहतरीन अदाकारी की है। विकास बहल ने सुपर नेचुरल सब्जेक्ट को बखूबी पर्दे पर पेश किया है। तरण के अनुसार फिल्म को जरूर देखना चाहिए।
फिल्म की कहानी हीरो है
फिल्म एनालिस्ट और क्रिटिक निशित शॉ ने ‘शैतान’ को ब्लॉकबस्टर बताया है। उनके मुताबिक फिल्म बेहद एंटरटेलिंग है। उनके अनुसार फिल्म की कहानी उसकी स्ट्रेंथ है। वहीं फिल्म की कास्ट भी अच्छी है। अजय देवगन एक बार फिर दृश्यम मोड़ में नजर आए हैं। वो पिता जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। आर माधवन ने फिल्म में अपने किरदार को उम्दा तरीके से पेश किया है। ज्योतिका लम्बे समय बाद हिंदी सिनेमा में दिखी हैं। उन्होंने भी अच्छा काम किया है। निशित फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को रिकमंड कर रहे हैं।
कलाकारों की पावरपैक परफॉर्मेंस है फिल्म में
‘शैतान’ में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका समेत चाइल्ड आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस कमाल की है। फिल्म का फर्स्ट हॉफ ज्यादा प्रभावित करता है। सेकंड हॉफ स्लो पेस है। पिंकविला के फिल्म जर्नलिस्ट हिमेश के फिल्म में कुछ खामियो तो हैं लेकिन फिल्म परिवार के साथ देखने लायक है। विकास बहल ने गुजराती फिल्म ‘वश’ के अपने अंदाज में पेश किया है।
