माहवारी के दिनों में बहुत सी महिलाओं को पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या रहती है। इनमें से अनेक लड़कियां और महिलाएं तो ऐसी हैं जो उन दिनों में कोई काम नहीं कर पाती, बल्कि कुछ तो स्कूल-कॉलेज या दफ्तर तक नहीं जा पातीं। ऐसी महिलाओं की समस्या के समाधान के रूप में पर्पल डॉट कॉम ने सिरोना के नाम से पेश किये हैं हर्बल पैचेज़ जिन्हें अपने पेट के निचले हिस्से में लगाने के बाद माहवारी के दर्द से निजात मिलने का कंपनी ने दावा किया है।

 

 

100 फीसदी हर्बल

सिरोना सौ फीसदी हर्बल पैच हैं जिन्हें मेंथॉल (पोदीने का सत्व) और यूकेलिप्टस ऑयल को मिलाकर बनाया गया है। इसका आसान फॉर्मूला महिलाओं को दर्द से राहत का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

पर्पल डॉट कॉम के सीईओ मनीष तनेजा का कहना है कि हम महिलाओं कि जिंदगी को बेहतर और आसान बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले महिलाओं के उन दिनों के दर्द के लिए दर्दनिवारक दवा के अलावा कोई समाधान नहीं था। हमें यकीन है कि यह हमारी महिला ग्राहकों के लिए बहुत राहत भरा प्रोडक्ट होगा। इसके ट्रायल्स में हमें बहुत प्रोत्साहित करने वाले परिणाम मिले हैं। सिरोना सिर्फ पर्पल डॉट कॉम पर ही उपलब्ध है। ट

फर्स्ट स्टेप डिजिटल के फाउंडर दीप बजाज कहते हैं, हम भारत के पहले फेमिनिन पेन रिलीफ पैच को इंट्रोड्यूस करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं जो न सिर्फ पूरी तरह भारतीय प्रोडक्ट है बल्कि हर्बल, सुरक्षित, सस्ता होने के बावजूद वैश्विक स्टैन्डर्ड के अनुरूप भी है।

सिरोना 5 पैच के हैंडी पैकेट में उपलब्ध है और हर पैकट का मूल्य 292 रुपये है जिसे ऑनलाइन ऑर्डर पर कहीं भी डिलीवर किया जा सकता है।