छह साल बाद डायना ने फिल्म  ‘हैप्पी भाग जाएगी’ से वापसी की है और अब लंबी पारी खेलनी की तैयारी कर रही हैं। डायना से एक मुलाकात हमारी मुंबई ब्यूरो चीफ गरिमा चंद्रा की जिसमें उन्होंने शेयर की अपनी फिल्म, साथी कलाकार और कुछ निजी जि़ंदगी की बातें…

वर्क प्रेशर या स्ट्रेस को दूर करने के लिए क्या करती हैं?
मेरे बहुत अच्छे करीबी दोस्त हैं, तो जब भी कुछ स्ट्रेस या प्रेशर हो, मैं उन लोगों से बात करती हूं अपनी प्रॉब्लम शेयर करती हूं, सलूशन भी मिल जाता है और स्ट्रेस भी दूर हो जाता है।

आपकी जि़ंदगी का हाई पॉइंट क्या है?
मेरे लाइफ में एक नहीं कई हाई पॉइंट आए लेकिन ‘कॉकटेल फिल्म को साइन करना पहला हाई पॉइंट था। अब हैपी भाग जाएगी मेरी लाइफ का एक नया हाई पॉइंट है।

मॉडलिंग या एक्टिंग दोनों में से क्या ज्यादा अच्छा लग रहा है?
एक्टिंग करने में ज्यादा मजा आता है, उसमें मेहनत भी है जो किरदार आप निभा रहे हैं, वो आपमें नजर आना चाहिए, इमोशंज डायलॉग, इक्स्प्रेशंज सब सही होना चाहिए। मॉडलिंग में आप किसी प्रोडक्ट- कपड़े, ज्वेलरी या शूज के लिए काम करते हैं, उसमें सिर्फ पर्फेक्ट वॉक चाहिए, बाकी सब ब्राण्ड पर डिपेंड करता है। एक्टिंग में बहुत इक्साइट्मेंट है।

क्या हमेशा से फिल्म लाइन में आना चाहती थी?
एक्चुअली मैं कभी कुछ प्लान नहीं करती हूं डेस्टिनी पर बिलीव करती हूं। मैंने मास मीडिया में बेचलर किया था, फिर मास्टर करने वाली थी तभी मॉडलिंग सामने आ गई, उसके बाद फिल्म मिल गई। हां, मैं जो भी करती हूं, पूरी मेहनत से करती हूं। डेस्टिनी और लक भी मेहनत करने वालों का ही साथ देते हैं।

आपका आयडियल पर्सन कौन है?
मेरी मम्मी… वो मेरी आयडियल हैं, उन्होंने मुझे हमेशा अनकंडीशनल सपोर्ट किया है।

आपकी ताकत और कमजोरी क्या है?
किसी भी चीज़ को सीखना मेरी ताकत है, नई बात सीखने के लिए मैं किसी भी हद तक मेहनत कर सकती हूं और मेरी कमजोरी यह है कि मैं बिना तैयारी कुछ नहीं कर सकती। सेट पर जाने से पहले मेरे लिए तैयारी करना बहुत जरूरी है।

लाइफ का मोटो क्या है?
खुश रहो और दूसरों को भी खुश रखो, जि़ंदगी बहुत छोटी है, वही करें जो आप करना चाहते हैं। कभी भी प्रेशर में नहीं आएं, हर काम में अपना 100 प्रतिशत दें। आपका काम ही आपकी आवाज़ होना चाहिए।

ये भी पढ़े- 

शादी के लिए तैयार हैं आरती, रनवीर सिंह जैसा लड़का है पसंद 

ब्रेकअप की खबरों पर रणवीर ने कुछ ऐसे लगाया विराम

रणवीर से सीखिए कैसे उठाते हैं सोलो ट्रैवलिंग का मजा

 

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।