आपको ये फिल्म कैसे मिली?
मैं दो साल पहले मुम्बई आई थी। इस बीच मैंने एक्टिंग की क्लास की, डांस के कुछ फॉर्म्स सीखे और कुछ ऑडिशन्स दिए। इसी तरह इस फिल्म के 4-5 राउंड ऑडिशन्स देने के बाद मुझे ये फिल्म मिली थी। 
 
टाइगर श्रॉफ के साथ आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
टाइगर श्रॉफ बहुत अच्छे एक्टर, डांसर और फाइटर हैं। उन्होंने मुझे काफी हेल्प किया और ऐसी छोटी-छोटी चीजें बताई जिनसे मुझे कैमरे के सामने परफॉर्म करने में बहुत मदद मिली। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा जैसे की एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में रहने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। मैंने देखा कि वो अपनी एक्सरसाइज़ रिटीन के प्रिति कितने सीरियस हैं।  मुझे बहुत सपोर्ट किया और मैं कह सकती हूं कि मुम्बई में मेरे पहले फ्रेंड टाइगर श्रॉफ  ही हैं। 
 
 

A post shared by Nidhhi Agerwal (@nidhhiagerwal) on



 
इस फिल्म की कहानी में डांस काफी महत्वपूर्ण है। क्या फिल्म के लिए अापने भी कुछ खास तैयारी की थी?
जी हां, जब आपको डांस टाइगर श्रॉफ के साथ और एक्टिंग नवाज़ुद्दीन सिद्दी के सामने करना हो तो थोड़ी तैयारी तो जरूरी है। दरअसल, जब मुझे ये पता चला था की मैं टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हूं तो मैंने हिपहॉप की ट्रेनिंग ली क्योंकि मैं टाइगर के लेवल को मैच करना चाहती थी। वैसे मैंने बचपन से ही बेले डांस का प्रसिक्षण लिया है, लेकिन फिर भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के पहले मैंने हिपहॉप करना सीखा। फिर मैं अपनी एक्टिंग क्लासेस में भी ऐसे सीन्स प्रेक्टिस करती थी जो मुझे फिल्म में हेल्प करें। 
 
ये आपकी पहली फिल्म है। नर्वस थी या एक्साइटेड?
दोनों। लेकिन फिल्म के पहले दिन मैं काफी नर्वस थी। मुझे याद है कि शूटिंग के पहले दिन फिल्म में जो मेरा इंट्रोडक्शन सॉन्ग है, उसे शूट किया जाना था। क्योंकि मैं पहली बार किसी सेट पर पहुंची थी, ये सब मेरे लिए बहुत नया था। इसके पहले मैंने कभी इस तरह से कैमरा फेस नहीं किया था। हालांकि मेरे लिए उस दिन काफी ईज़ी शॉट्स प्लान किए गए थे और आधे घंटे में ही मैं काफी नॉर्मल फील करने लगी थी। 
 
फिटनेस के लिए क्या करती हैं?
मैं योगा और कार्डियो से खुद को फिट रखती हूं। अपने स्कूल डेज़ में मैं योगा की स्टेट चैंपियनशिप तक भाग ले चुकी हूं। अब भी 10 मिनट मेडीटेशन जरूर करती हूं। जिम भी मैं सप्ताह में 5 दिन एक घंटे के लिए जरूर जाती हूं। 
 
 

A post shared by Nidhhi Agerwal (@nidhhiagerwal) on



 
 
आपकी लाइफ का हाई पॉइंट क्या रहा है?
हर सुबह जब ये याद आता है कि मैं सच में शूट कर रही हूं तो मैं बहुत खुश फील करती हूं कि आखिर मैं वो कर रही हूं जो मेरा सपना था। बहुत कम लोगों को ये मौका मिल पाता है।
 
अपनी लाइफ का लो पॉइंट किसे मानती हैं?
शूटिंग के शुरूआत में गाने की शूटिंग के दौरान मेरे घुटनों में चोट लग गई थी और मैं अपने दर्द के बारे में किसी से शेयर नहीं कर पा रही थी। उस समय मैं थोड़ा अकेला महसूस करने लगी थी। 
 
ये भी पढ़े-