आठ साल पहले अपने एग्स फ्रीज करने का बोल्ड निर्णय आपने कैसे लिया?
यह सब एक दिन में नहीं हुआ। मुझे बच्चों से प्यार है, बचपन में सोचती थी 18 साल के होते ही मैं बच्चा पैदा करूंगी। लेकिन किसी प्रेशर की वजह से गलत आदमी से शादी करना जरूरी नहीं था। मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड बनने के बाद मेरा कैरियर अच्छा था। 8 साल पहले मैंने फ्रोजन एग के बारे में पढ़ा था। उम्र के साथ ही मेरी बायलॉजिकल क्लॉक भी टिक-टॉक कर रही थी। बैकअप प्लान करना मेरी आदत है। उन्हीं दिनों बाई चान्स मेरी मुलाकात डॉ. नंदिता पालशेतकर से हुई और मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने एग्स फ्रीज करूंगी। डॉ. नंदिता की गाइडेंस में मैंने एग फ्रीज करवाए और गर्भ धारण किया और बाई द ग्रेस ऑफ गॉड मुझे आर्या मिली।
डायना ने 15 फरवरी को अपने फेसबुक पर शेयर की थी ये पोस्ट-
अपने परिवार का कितना सहयोग था या उनका क्या रिएक्शन था?
मैंने जब अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से बात की तो सबने मुझे पागल समझा। दरअसल यह एक मेडिकल प्रोसिजर है, इसके बारे में अभी लोगों को कम ज्ञान है, उसके लिए पढऩा जरूरी है। अब तो फैमिली और फ्रेंड्स, सब बहुत खुश हैं।
अपने मि. राइट मतलब हसबैंड के बारे में बताएं?
ओह! मेरे मि. राइट 100% मि. राइट हैं। हम शायद ताले-चाभी की तरह एक-दूसरे के लिए बने हैं। वह बहुत ही अच्छे हसबैंड हैं और बहुत ही केयरिंग फादर।

आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है?
मेरा कैरियर, लेकिन पर्सनल लाइफ से ज्यादा नहीं। मैं हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल से आगे रखती हूं। अगर मुझे 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड क्राउन जीतने के बाद भी कोई कहता कि काम छोड़ दो तो शायद मैं छोड़ देती।
जिंदगी में चुनौती स्वीकार करना कैसा लगता है?
मुझे चुनौती पसंद है। मैं कभी भी डरती नहीं हूं। मैं अपनी जिंदगी में डर को ढूंढती हूं और फिर उसे चुनौती समझ कर लड़ती हूं। इससे आप और स्ट्रांग हो जाते हैं। दूसरे, मैं कभी भी किसी बात का टेंशन नहीं लेती, जब अपने कंट्रोल में कोई बात नहीं है तो फिर टेंशन क्यों लेना। मेरा मानना है कि जो होना है वह होगा और अच्छा ही होगा।
आप किस्मत पर विश्वास करती हैं?
जी, बिल्कुल करती हूं। लेकिन अपनी किस्मत हम स्वयं बनाते हैं। मेरा विश्वास है कि इस यूनिवर्स में आपके लिए बहुत कुछ लिखा है, उसमें से आप क्या सेलेक्ट करते हैं उस पर हमारी सफलता और असफलता निर्भर करती है। मेरे ख्याल से प्रीपरेशन+हार्ड वर्क= लक होता है।
14 साल की डायना और आज की डायना में क्या बदलाव है?
चेंज, ग्रोथ, बदलाव तो जरूरी है, यह नियति है लेकिन अपने पास्ट को कभी नहीं भूलती हूं। हो सकता है मेरा लुक बदल गया हो, बोलने का तरीका बदल सकता है, लेकिन मेरी वैल्यूज़ सेम हैं। मेरे संस्कार सेम हैं। पहले मुझमें पेशेन्स या टॉलरेट करने की क्षमता कम थी। टीनएज में अगर कोई मुझे मेरी गलती के लिए टोकता था तो वह मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था लेकिन अब वैसा नहीं है, बोल्ड और हिम्मतवाली अभी भी हूं पर अपने को सही करने की समझ आ गई है।
ये भी पढ़ें-
प्लेन की लैंडिंग से लगता है डर- राधिका आप्टे
कभी डांस के लिए भी श्रद्धा ने सुने थे ताने, अब हुई ‘बागी’
मैं तभी पढ़ती थी जब एक्जाम आते थे -जूही चावला
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
